अयोध्या से भीड़ कम करने में जुटा प्रशासन, चलाई गईं विशेष ट्रेनें

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या में एकत्रित हो गए लाखों लोगों को रामनगरी से बाहर निकालने के लिए प्रशासन जुट गया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अगले दिन मंगलवार को अयोध्या धाम स्टेशन पर उमड़ी श्रद्धालुओं को वापस भेजने के लिए तत्काल पांच स्पेशल ट्रेन चलाने से बड़ी राहत मिली। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार को रेलवे के आईजी आरपीएफ, डीआरएम और एसपी जीआरपी ने बैठक कर 26 जनवरी से अयोध्या आने वाली आस्था स्पेशल ट्रेनों को लेकर रणनीति बनाई। बता दें कि शुक्रवार से अयोध्या में केवल ट्रेनों के जरिए रोजाना करीब डेढ़ लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है।
बता दें कि मंगलवार को अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आई अप्रत्याशित भीड़ ने जब वापस जाने के लिए अयोध्या धाम स्टेशन का रुख करना शुरू किया तो अधिकारियों को भी पसीना आने लगा। दोपहर तीन बजे तक स्टेशन पर पांच हजार से अधिक श्रद्धालु दो प्लेटफॉर्म पर जमा हो चुके थे। हालात बिगड़ते, इससे पहले अधिकारियों ने पांच स्पेशल ट्रेनें चलाकर श्रद्धालुओं को वापस भेजना शुरू कर दिया। रात आठ बजे तक करीब 20 हजार श्रद्धालुओं को वापस भेजा जा चुका था। सबसे पहले स्पेशल ट्रेन को वाराणसी और उसके बाद प्रयागराज भेजा गया। एडीजी जीआरपी जय नारायन सिंह ने बताया कि शुक्रवार से ट्रेनों से आने वाली भीड़ के दृष्टिगत श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था होने से कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। इससे सबक लेकर आगे भी स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गयी है।
एडीजी ने बताया कि श्रद्धालुओं के दृष्टिगत रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए गये पीएसी और जीआरपी के कर्मी अगले दो माह तक तैनात रहेंगे। दरअसल, जल्द ही अयोध्या के लिए आसपास के जिलों से बृहस्पतिवार को मेमू ट्रेनें भी शुरू होने जा रही हैं। अयोध्या में आने-जाने वाली ट्रेनों का रेलवे बुलेटिन भी जारी करेगा ताकि श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो और स्टेशनों पर अतिरिक्त भीड़ नहीं उमड़े।
वहीं दूसरी ओर बुधवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद और डीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार वापस राजधानी आ गए। डीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि अयोध्या में तैनात अधिकारियों को 26 जनवरी तक तैनात रहने को कहा गया है। सूत्रों की मानें तो शनिवार और रविवार को अवकाश की वजह से इसे 28 जनवरी तक बढ़ाने की तैयारी है। अधिकारियों का अनुमान है कि बसंत पंचमी तक श्रद्धालुओं का अयोध्या में आने का सिलसिला जारी रहेगा।
अयोध्या में अगले कुछ दिनों तक पांच लाख से अधिक श्रद्धालु रोजाना दर्शन करने आने का अनुमान है। दरअसल, आस्था स्पेशल और सामान्य ट्रेनों का संचालन शुरू होने के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है। मंगलवार को डायवर्जन की वजह से तमाम वाहनों को अयोध्या में प्रवेश नहीं करने दिया गया था। अब निजी वाहनों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागन होने से भीड़ बढ़ सकती है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *