सीपी इंटरनेशनल स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सर्व प्रथम विद्यालय की उपनिर्देशिका अंजू राजे ने अपने करकमलों से ध्वजा रोहण कर के शुभारंभ किया।
निर्देशिका डॉ मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया किमनुष्य द्वारा अपने कार्य को तन्मयता से ईमानदारी पूर्वक किया जाना ही देशभक्ति है।
उपनिर्देशिका अंजू राजे ने कहा कि आजकल बच्चे मोबाइल फोन का आवश्यकता से अधिक प्रयोग कर रहे हैं कृपया मोबाइल फोन और सोसल मीडिया के मिसयूज से बच कर पढ़ाई में रुचि बढ़ाए।
प्रधानाचार्य डॉ विनोदचंद्र शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि जो समस्याएं हमारे जीवन को और देश को आगे बढ़ाने में बाधक है उनका सामना भी उसी अंदाज में किया तो सफलता भी निश्चित ही मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि सर्फरोसी की तमन्ना अब हमारे दिल में है। देखना है ज़ोर कितना बाजुएं कातिल में है।। आराध्या, शरणया, स्प्रीहा, काया, ने सच है कि भगवान हैं नामक गीत की शानदार प्रस्तुति दी। सचिन, स्रजिता, सूर्यांश, लविश के ग्रुप ने अखंड भारत का अभिनय प्रस्तुत कर दर्शकों को ऐसा भाव मुग्ध किया कि पूरा प्रांगण करतल ध्वनि से गूंज उठा। अर्जुन ने अपने अंदाज में भाषण देकर दर्शकों को देश भक्ति से ओत प्रोत कर दिया। अन्वी मिश्रा ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता के इतिहास पर प्रकाश डाला। शरद गोयल ने स्वतंत्रता के मायने समझाए। कार्यक्रम के अंत मे हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने सभी आभार व्यक्त किया। कार्य क्रम का संचालन फहमिदा रजा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *