फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने के लिए मिलावट पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से व शिकायत निस्तारण के क्रम में सहायक आयुक्त (खाद्य) सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत व अरूण कुमार मिश्र द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया।
इसमें छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद पर स्थित अंकित कटियार पुत्र श्री नीरज कटियार के खाद्य प्रतिष्ठान अमन किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ सरसों का तेल (पैक्ड) ब्राण्ड-बैल कोल्हू का नमूना वास्ते जाँच संग्रहित किया गया,छोटी जेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद पर स्थित कौशल किशोर पुत्र श्री सर्वेश कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान किराना स्टोर से खाद्य पदार्थ मूँगफली दाना का नमूना वास्ते जाँच संग्रहित किया गया,सेन्ट्रल जेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद पर स्थित बृजेश कटियार पुत्र इकरसानन्द निवासी कीरतपुर, याकूतगंज की दो पहिया वाहन पर फेरी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना वास्ते जाँच संग्रहित किया गया,सेन्ट्रल जेल चौराहा, फतेहगढ़, जनपद फर्रुखाबाद पर स्थित अनुज कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी धनसुआ, सेन्ट्रल जेल की दो पहिया वाहन पर फेरी से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना वास्ते जाँच संग्रहित किया गया।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …