फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी की योगी सरकार की मोबाइल वितरण योजना के अन्तर्गत मोहम्मदाबाद के सकबाई में गिरजादेवी डिग्री कालेज में मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें वक्ताओं ने मोबाइल के उपयोग के बारे में महत्वपूर्ण जाकारियां दीं।
कर्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद मुकेश राजपूत नें कहा कि सोशल मीडिया के समय में मोबाइल बहुत ही उपयोगी चीज है, लेकिन छात्र-छात्राओं को उपयोगी सामग्री को ही देखना चाहिए। जिसका उपयोग भविष्य बनानें में किया हो सके। आज देश का नौजवान चंद्रयान पर पंहुच गया और देश के लिए कोबिड के दौरान वैक्सीन भी युवाओं नें ही बनाया।
अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति नें सरकार के मोबाइल वितरण योजना के लाभों के विषय में छात्रों को बताया। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह नें बताया कि युवा किस तरह से साइबर अपराध से कैसे बचे और दो मतलब की पोस्ट ना हो या जो पोस्ट अपुष्ट हो उसे डिलीट कर दें।
कालेज के चेयर मैंन विजय यादव नें कहा कि युवाओं को मोबाइल के माध्यम से संबिधान पढनें की जरूरत है। 300 मोबाइल का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन अंजुम दुबे नें किया। इस मौके पर डॉ. अनार सिंह यादव, जीजीआईसी राजेपुर की प्रधानाचार्य रीचा यादव, रिजवान अहमद आदि मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …