फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कम्पिल पुलिस ने एक अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान दी।
जनकारी देदें कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने आज फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता की। जिसमे श्री एसपी ने बताया कि आज थाना कम्पिल पुलिस पर जान से मारने कि नियत से फायर करने वाले शातिर अभियुक्त विपिन उर्फ पवन पु़़त्र वीरेन्द्र यादव निवासी सूरजपुर चमरौआ थाना कम्पिल को एक देशी तमंचा व चार जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस 315 बोर एवं मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया है।
