फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सूबे की सरकार ने देर रात कई आइएस अधिकारियों के तबादले किये है जिनमें फर्रुखाबाद के डीएम का भी नाम शामिल है वहीं उनके स्थान पर फर्रुखाबाद के डीएम पद पर आईएस बीके सिंह की तैनाती की है।
जानकारी देदें कि फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को रामपुर भेज दिया है वहीं आईएस बीके सिंह को फर्रुखाबाद का डीएम बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक सरकार ने करीबन 19 आईएस अफसरों के तबादलें किये हैं।
