देश नारे से नहीं, नीति से चलता है : वरुण गांधी

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के पीलीभीत पहुंचे बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही सरकार में बैठे अफसरों की तुलना अंग्रेजों से कर दी हैं। बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से सुभाष चन्द्र बोस सहित महात्मा गांधी का नाम लेते हुए कहा देश की आजादी के बाद किसी के आगे न झुकने की बात कही थी। हालांकि आज भी देश मे आम इंसान को अपने काम के लिए झुकना पड़ता है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि धीरे-धीरे आज देश में एक ऐसा नेतृत्व आया है जो अब देश की चिंता के साथ नेता अपनी चिंता भी करने लगे हैं। जो आज कल राजनीति में आ रहे है वो अपना हित कर रहे हैं। आज देश को ऐसे नेता की जरूरत है कि जो ईमानदार हो आज एक ऐसा भारत बनना चाहिए जिसमें ऐसी भावना है कि सबका हिस्सा हो और सबके सपनों की कीमत हो। बीजेपी सांसद ने कहा कि आज इस आजाद देश में जब आप किसी पुलिस स्टेशन या अधिकारी के सामने जाते हैं तो आपको काम के लिए लोगों के आगे झुकना पड़ता है। जब हम अपनी बात झुक कर रखेंगे तो मैं यह पूछता हूं कि इस देश में नई व्यवस्था में नए राजा नए अंग्रेज कहां से आ गए? वरुण गांधी ने कहा कि मैं ऐसा देश देखना चाहता हूं कि आदमी अपनी बात बिना डर के रखे इतने सारे लोग वरुण गांधी का कभी न कभी विरोध करते हैं क्या कभी गांधी परिवार ने रंजिश के साथ काम किया? क्या हमने दुश्मनी किसी के साथ निकाली? क्या हमने किसी पर केस लगवाया?क्या किसी को हमने उठवाया?
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि पीलीभीत मेरा परिवार है और हम उसके मुखिया हैं। हमने यह सोचा कि ये सब मेरा परिवार है और एक बडों के नाते समझाया। जब आप देश में कहीं जाते हो तो लोग कहते हैं कि वो मेनका गांधी, वरुण गांधी का पीलीभीत, इसीलिए मैं कहता हूँ कि यहां की हर जीत हर हार मेरी होगी।
इसके साथ ही उन्होंने सरकार के सिस्टम पर सवाल उठाते हुए कहा कि जो सरकार का एक तरफा सिस्टम चल रहा है उसका दोषी मैं अपने आप को ठहराता हूँ। मेरी बेटी भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ती है, बड़े नेता अफसरों के बच्चे प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं। इलाज भी प्राइवेट अस्पतालों में होता है, इसीलिए मैं कह रहा हूँ कि सभी सांसद, विधायक, नेता, अफसरों पर आम इंसान की मार नहीं पड़ेगी तब तक उनकी समझ में आम आदमी का दर्द समझ में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि मैंने अखबार में पढ़ा कई उद्योगपतियों के करोड़ों के लोन माफ हुए, क्योंकि वे उद्योगपति रोजगार पैदा करते हैं। आप लोगो का कोई लोन माफ हुआ है, वरुण गांधी ये नहीं कह रहे कि आप किसी अमीर का गर्दन काट दो लेकि सबको बराबर की छूट बराबर का अधिकार मिले।
वरुण गांधी ने कहा कि ये देश बहुत महान देश है, क्योंकि हमारा दिल बड़ा है। यहां आदमी संकट झेलने के बाद भी आदमी अपने हालातों के साथ मजबूती से खड़ा रहता है। पूरे देश मे एक करोड़ सरकारी नौकरी के पद खाली हैं, क्योंकि इस पैसे से 80 से 90 करोड़ लोगों को आटा दाल चना मिल रहा है। मैं आटा, दाल, चना का विरोध नहीं कर रहा, क्योंकि इससे भी लोगों का भला हो रहा है। अगर तीन चार महीने के लिए आटा, दाल, चना दो अच्छी बात है लेकिन इसके साथ ही आप एक करोड़ लोगों को नौकरी दे देते तो लगभग 5 करोड़ लोगों को मजबूती हो जाती। देश नारे से नहीं, नीति से चलता है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *