फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला कार्यकारणी की मासिक बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर फर्रुखाबाद लोकसभा प्रभारी/विधायक राजेंद्र कुमार गौतम ने जनपद के नेताओं के समक्ष आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर सुझाव दिए।
इस अवसर पर विधायक राजेंद्र कुमार ने कहा कि हमें अपनी समस्त बूथ कमेटियों को दुरुस्त करना अत्यंत आवश्यक है, साथ ही उन्होंने कहा कि पीडीए जन पंचायत के तहत हमें जन-जन तक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अपील को पहुंचाना है। जिलाध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि हमारे सभी पदाधिकारियों में जबरदस्त क्षमता है। लोकसभा का प्रत्याशी घोषित किया जा चुका है। हम सभी पदाधिकारी नेताओं और कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि सभी लोग अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए लग जाएं। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमें आपसी मतभेद भुलाकर अपने प्रत्याशी को जिताने का काम करना है, हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि फर्रुखाबाद लोकसभा सीट समाजवादी पार्टी की प्रथम वरीयता सूची में है। इस अवसर पर सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कर्नल शरद शरण ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष की नीतियों और उनकी सोच का कोई जोड़ नहीं है बस हमें यह बात जनता तक पहुंचानी है।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह गौर, सुमित शाक्य, रमेश चंद्र कठेरिया, पुष्पेंद्र यादव एडवोकेट, नागेंद्र शाक्य, शशांक सक्सेना, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, विधानसभा अध्यक्ष अमृतपुर उदय प्रताप उर्फ भोला यादव, विधानसभा अध्यक्ष भोजपुर नरेंद्र सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष सदर चंद्रेश राजपूत, जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग अरविंद कश्यप, जिला अध्यक्ष महिला सभा सुलक्षणा सिंह आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर सह मीडिया प्रभारी रवि यादव, विशाल यादव वरिष्ठ सपा नेता जितेंद्र यादव सिरौली, अजय यादव, अश्विनी यादव, रफी अहमद अंसारी, निजाम अंसारी, ईश्वर दयाल, नीलम सिंह चौहान, शिव शंकर शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। यह जानकारी जिला प्रवक्ता विवेक यादव ने साझा की।
