फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम 29 दिसम्बर को फर्रुखाबाद में क्रिश्चियन इण्टर कालेज में लगा हुआ है जिसके जोरों से तैयारियां चल रही हैं। जिसके उपरांत एसपी अशोक कुमार मीणा ने जाम -झाम से निजात दिलाने हुते 5 निम्नाकिंत बिन्दुओें में रुट डायवर्जन के दिशा निर्देश दिये हैं।
(1) वीवीआईपी के भ्रमण के दौरान दिनांक 29.12.2021 को कायमगंज रोड़ से आने वाले वाहन आईटीआई चैराहे होते हुए सेन्ट्रल जेल होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।
(2) कानपुर/कमालगंज रोड से आने वाले वाहन जिला जेल से सेन्ट्रल जेल होते हुए अपने गन्तव्य को जायेंगी।
(3) रोजवेज बस स्टैण्ड की तरफ से बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई जाने वाली रोडवेज बसें बस स्टैण्ड से कादरीगेट होते हुए पांचालघाट होकर अपने गन्तव्य को जायेंगी।
(4) बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई से आने वाली रोडवेज बसें पांचालघाट से होकर कादरीगेट होते हुए बस स्टैण्ड आयेंगी।
(5) आगरा एवं कानपुर जाने वाली रोडवेज बसें लाल गेट होते हुए आईटीआई चैराहे से सातनपुर मण्डी सेन्ट्रल जेल होकर अपने रूट पर जायंेगी।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …