फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) महाप्रबंधक, पूर्वाेत्तर रेलवे विनय कुमार त्रिपाठी ने वरिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड के अधिकारीयों से 26 दिसम्बर, 2021 को इज्जतनगर मण्डल के शमशाबाद-फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशनों के मध्य 05389 कासगंज- फर्रुखाबाद सवारी गाड़ी के एक कोच (कोच नं.-06493 जीएस) में लगे आग की जांच करने हेतु कमेटी का गठन किया है। जांच कमेटी के संयोजक मुख्य चल स्टाक इंजीनियर/माल एस. के. भारती को नियुक्त किया गया है, जबकि तीन अन्य सदस्य मुख्य सुरक्षा आयुक्त रफीक अहमद अंसारी, मुख्य विद्युत सामान्य इंजीनियर वी.के.यादव एवं उप मुख्य संरक्षा अधिकारी/यांत्रिक अभ्युदय है।
आम जनता से अपील है कि 26 दिसम्बर, 2021 को इज्जतनगर मण्डल के शमशाबाद-फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशनों के मध्य 05389 कासगंज- फर्रुखाबाद सवारी गाड़ी के कोच नं.-06493 जीएस में लगे आग के संबंध में किसी के पास अगर कोई जानकारी हो तो, वो दिनांक 29.12.2021 को 10.30 बजे फतेहगढ़ रेलवे अधिकारी विश्रामालय एवं दिनांक 30.12.2021 को समय 10.30 बजे मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, पूर्वाेत्तर रेलवे, इज्जतनगर/बरेली में आकर अपना बयान दे सकता है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …