बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज समाजवादी पार्टी कार्यालय कन्नौज पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये कहा कि कन्नौज के कारोबारी पीयूष जैन के यहाँ पकड़े गये काले धन को भाजपा के लोगो द्वारा समाजवादी पार्टी को बदनाम करने की साजिश की जा रही वो एकदम निराधार है जिस पीयूष जैन के यहाँ काला धन पकड़ा गया है उसका समाजवादी पार्टी से दूर दूर तक कोई लेना देना नही है बड़े शर्म की बात है प्रदेश के मुख्यमंत्री किस तरह झूठे आरोप लगाकर अपने दामन पर लगी कालिख को समाजवादी पार्टी पर लगाने का काम कर रहे है। बता दे 8 नवंबर 2016 को देश मे नोटबन्दी की गई थी जिसके 3 महीने बाद प्रदेश में भाजपा सरकार बन गयी यदि नोटबन्दी में इतनाकाला पैसा बदल गया तो इसकी जिम्मेदारी केंद्र की सरकार के भ्रष्टाचार को दिखाती है यदि पैसा तब नही बदला गया तो ये नये नोट भाजपा की बर्तमान सरकार में काली कमाई के रूप में कमाया गया है और इस काले पैसे में भाजपा नेताओ की साठ गाठ है। इसलिये अपने नेताओं को बचाने के लिए समाजवादी लोगो को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। इस मौके पर राकेश तिवारी, संजय दुबे, बापू कटियार, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, दीपक यादव, सुरजीत यादव, धर्मेन्द्र कुशवाहा, राकेश कठेरिया, अनंत यादव छात्रसभा जिलाध्यक्ष मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …