हाथरस और लखीमपुर जैसे कांड के बाद भाजपा समर्थक भी पार्टी के खिलाफ : अखिलेश यादव

अमित शाह के आरोपों पर अखिलेश यादव का पलटवार

उन्नाव में भी समाजवादी विजय रथ यात्रा में उमडा जनसैलाव

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी विजय रथ यात्रा लेकर उन्नाव पहुंचे सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भाजपा पर करारा हमला बोला। उन्होंने अमित शाह के सपा पर किए गए हमले पर पलटवार किया। सपा सुप्रीमों ने कहा कि हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, आगरा कांड जैसे अन्य कांडों की वजह से अब तो भाजपा के समर्थक भी उनके खिलाफ खड़े होकर कह रहे हैं। एबीसीडी मतलब ‘‘ अब भाजपा छोड दी’’। अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के हरदोई में दिए गए बयान पर पलटवार किया है। इससे पहले देश के गृह मंत्री ने सपा पर हमला बोलते हुए भ्रष्टाचार और अपराध फैलाने का आरोप लगाया था।
ग्रह मंत्री अमित शाह ने हरदोई में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी के प्रचार के लिए, समाजवादी पार्टी का ए, बी, सी, डी उल्टा है। सपा के ‘ए’ का मतलब अपराध और आतंक, ‘बी’ का मतलब भाई-भतीजावाद, ‘सी’ का मतलब भ्रष्टाचार और ‘डी’ का मतलब दंगा है। उन्नाव पहुंचे अखिलेश यादव ने शायद इसी बयान को लेकर बीजेपी पर हमला बोला है। उन्नाव पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 में इंकलाव की शुरुआत उन्नाव से होगी।
सपा सुप्रीमों ने कहा कि हाथरस, लखीमपुर, गोरखपुर, आगरा कांड जैसे अन्य कांडों की वजह से अब तो भाजपा के समर्थक भी भाजपा के खिलाफ खड़े होकर कह रहे हैं -एबीसीडी का मतलब
ए = अब
बी = भाजपा
सी= छोड़
डी = दी
अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसान, गरीब, महिला, युवा, कारोबारी सभी लोगों की आवाज है। इसके साथ ही भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन निकालती है, जिनमें कहा जाता है कि युवाओं को इतने लाख नौकरियां दी गई हैं। भाजपा करोड़ों लोगों को रोजगार देने का बात कहती है। सपा सुप्रीमों ने उन्नाव की जनता से पूछा कि क्या उन लोगों को नौकरियां मिलीं?. अखिलेश यादव ने कहा कि सीएम योगी सिर्फ विकास की बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। वह दूसरों की योजनाओं का ही उद्घाटन और शिलान्यास करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने 2022 में भाजपा का सूपड़ा साफ होने की बात को एक बार फिर से दोहराया।
अखिलेश यादव ने अमित शाह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी के समर्थक ही आज उनके खिलाफ खड़े होकर ।ठब्क् कह रहे हैं। उन्होंने अमित शाह के बयान को बीजेपी के खिलाफ इस्तेमाल करते हुए पार्टी पर पलटवार किया। बता दें कि हरदोई की रैली में अमित शाह ने सपा के करीबी के घर इनकम टैक्स के छापे में 250 करोड़ रुपये मिलने का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने सवाल किया कि सपा अध्यक्ष को यूपी की जनता को बताना चाहिए कि इतना पैसा कहां से आया? उन्होंने सपा पर यूपी की गरीब जनता को लूटने का आरोप लगाया। इसीलिये अब अखिलेश यादव भी भाजपा पर हमलावर हैं।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *