फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी विभाग द्वारा तीन चरणों में ई लाटरी के माध्यम से दुकानों को निर्गत कराने के चलते आदेश पारित किया गया था। जिसके चलते सयुंक्त आगरा जोन द्वारा फर्रुखाबाद में आबकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई। जिसमें दुकानों के व्यवस्थापन, राजस्व प्रगति एवं प्रवर्तन कार्यों की आबकारी निरीक्षक वार समीक्षा की गई। साथ ही कहा गया कि प्रथम चरण ई लाटरी के उपरांत अव्यवस्थित दुकानों को द्वितीय चरण में व्यवस्थित की जाए। इसी के साथ जिला आबकारी अधिकारी, फर्रुखाबाद एवं समस्त आबकारी निरीक्षकों को पुलिस व प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर प्रभावी प्रवर्तन कार्य करने के निर्देश दिये। जनपद में कम उठान/ निकासी वाली दुकानों को चिन्हित कर सघन निरीक्षण करते हुए शत -प्रतिशत राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने हेतु समस्त सम्भव प्रयास करें। समस्त दुकानों पर ऑनलाइन पेमेंट प्राप्त करने, सीसीटीवी कैमरे को निरंतर चालू रखने व टोल-फ्री नम्बर अंकित होने की सुनिश्चित करें। प्रधान/आबकारी सिपाही को बीट के ग्राम प्रधान, सचिव व चोकीदार से सम्पर्क स्थापित करते हुए किसी भी प्रकार के अवैध शराब की बिक्री की रोकथाम हेतु तत्काल निरोधक कार्यवाही कराये।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …