बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण के निर्देश पर 8 से 22 फरवरी 2024 तक (15 दिन) चलने वाले विशेष गोसंरक्षण अभियान का आरंभ आज किया गया, जिसमें जनपद के कुल 253 निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गोशाला में संरक्षित किया गया। इस प्रकार कैटिल कैचर टीम द्वारा विकासखंड कन्नौज में 6 गोवंशों को तेरामल्लू गौशाला एवं विकास खण्ड उमर्दा में 10 नंदी व 01गाय, खैरनगर गौशाला में और विकासखंड छिबरामऊ में 11 गोवंशों को मिघौली गौशाला में संरक्षित किया गया। इसी कड़ी में नगर पालिका कन्नौज में 102 गोवंश, छिबरामऊ में 42 गोवंश और गुरसहायगंज में 46 गोवंश को पड़कर गौशाला में संरक्षित किया गया| इसी के साथ नगर पंचायत तिर्वा में 11 गोवंश,समधन में 01 गोवंश, सौरिख में 03 गोवंश, सिकंदरपुर में 10 गोवंश, तालग्राम में 10 गोवंशो को पड़कर गौशालाओं में संरक्षित किए गए।