‘भाजपा दलों को तोड़ना जानती है’: जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने के कयासों पर बोले अखिलेश

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एंव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जयंत चैधरी के एनडीए में शामिल होने के कयासों पर कहा कि भाजपा दलों को तोड़ना जानती है, उसे किसको कब शामिल करना है, कब खरीदना है, सब पता है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गुरुवार को वाराणसी में संवाददाताओं से बातचीत में रालोद के भाजपा के साथ जाने की अटकलों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि भाजपा यह भी जानती है कि कैसे बेईमानी करनी है। चंडीगढ़ में आपने देखा कि किस तरह से बेईमानी हुई। भाजपा जानती है कि कब किसको कैसे क्या करना है। किसके पास ईडी भेजनी है, किसके पास सीबीआई भेजनी है, कब कहां आयकर का छापा डलवाना है और किस पत्रकार का कब मुंह बंद कराना है।
उन्होंने सीएम योगी के काशी- मथुरा बयान पर कहा कि ये कौन तय करेगा, कौन पांडव है, कौन कौरव है, हमारे लिए संविधान और कोर्ट सबसे बड़ी है। न्यूज कंट्रोल के बावजूद भी अपराध कैसे बढ़ रहा है, भ्रष्टाचार बढ़ रहा, इसका जवाब भाजपा के पास नहीं है। नौजवान मजबूर हैं, इजराइल में नौकरी करने के लिए। 2014 से लेकर अबतक एनसीआरबी की रिपोर्ट निकाल लीजिए, एक लाख किसानों ने आत्महत्या की है।

Check Also

भाजपा ने की तिरंगा यात्रा की समीक्षा बैठक

फर्रूखाबाद।।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। आज दिनांक 13 अगस्त 2025 दिन बुधवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *