फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना शमशाबाद क्षेत्र में ट्रेक्टर ट्राली पलटने की घटना की खबर सुनते ही डीएम -एसपी शहर के लोहिया अस्पताल पहुंचे गये। जहां उन्होने डाक्टर एंव घायलों को से वार्ता कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आपको बतादें कि आज थाना शमशाबाद क्षेत्र में चालक बाबू पुत्र गरीब निवासी मिर्जापुर इस्लामनगर जनपद शाहजहाँपुर अपने ट्रैक्टर से करीबन 35 सवारियों को लेकर मकनपुर के मेले में जा रहा था। तभी ट्रैक्टर वलीपुर भगवंत ग्राम के पास बाइक से भिंडत हो गई। जिसक कारण ट्रेक्टर ट्राली अनियन्त्रित होकर पलट गई। जिसकी वजह से बाइक सबार 18 वर्षीय अर्जुन पुत्र हरपाल व 8 वर्षीय नैतिक पुत्र सूरज निवासी तेरा जाकेट कन्नौज घायल हो गये। दोनों घायल बाइक सबारों को 108 एम्बुलेंस के ईएमटी मुकेश नें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया। साथ हीं ट्रैक्टर पलटने से चालक बाबू के साथ उसकी पत्नी 40 वर्षीय कल्लो, थाना मऊदरवाजा के कटरीधर्मपुर निवासी 65 वर्षीय अजीजन, शाहजहाँपुर के मिर्जापुर इस्माइल नगर निवासी 35 वर्षीय खजाना पत्नी रियाजुद्दीन, 60 वर्षीय खातून पत्नी असगर, 60 वर्षीय नजमा पत्नी सौना, रिजाजुद्दीन का 04 वर्षीय पुत्र सलमान, 19 वर्षीय सरमील पुत्र रिजाजुद्दीन, 30 वर्षीय नानुका पुत्र सब्बीर 22 वर्षीय सइना पत्नी शानू, सलीम का 2 वर्षीय पुत्र जमशेद, 35 वर्षीय अजीयन पुत्र बाबुद्दीन, 60 वर्षीय लटूरी पुत्र छोटे को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ ईएमओ डा. वैभव यादव ने अजीयन और लटूरी को मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मिली। सूचना के आधार पर लोहिया अस्पताल पहुंच गये। जहां उन्होनें घायलों से वार्ता कर जाएजा लिया। जिसके बाद डा को बेहतर इलाज के आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …