किसान संगठनों का भारत बंद आज

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन ने आज 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। इसे लेकर नोएडा में भी किसान परिषद ने किसानों को एकजुट होने का आह्वान किया है।
भारतीय किसान यूनियन के राकेश टिकैत ने बयान जारी करके पुलिस की बैरिकेडिंग पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि वो किसान आंदोलन के साथ हैं। किसान फिलहाल संयम बरतें। दूसरी तरफ गौतमबुद्ध नगर जिले में 16 फरवरी को धारा-144 लागू कर दी गई है। नोएडा में भारतीय किसान परिषद के तत्वावधान में नोएडा प्राधिकरण सेक्टर-6 और एनटीपीसी सेक्टर-24 नोएडा पर 11 दिसंबर और 18 दिसंबर से लगातार धरना जारी है। संयुक्त मोर्चा ने शुक्रवार को भारत बंद की घोषणा की है। सुखबीर खलीफा ने भारत बंद में शामिल होने के लिए किसानों का आह्वान किया है। खलीफा ने कहा है कि भारतीय किसान परिषद भी संयुक्त मोर्चे की मुहिम का समर्थन करती है। सभी किसान साथी सेक्टर-24 में इकट्ठा होकर भारत बंद की मुहिम को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *