फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) एफएसडीए द्वारा मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाकर 8 नमूने भरे।
आपको बतादें कि एफएसडीए के अधिकारी विजेन्द्र कुमार,डा0 शैलेन्द्र रावत एंव अरुण कुमार मिश्र ने आज मिलावट खोरों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान पुराना नखासा टिलियां कायमगंज निवासी विमलेश कुमार,पुष्पेन्द्र सिंह व बहोरिकपुर तिराह निवासी कमर हुसैन के पास से मिश्रित दूध का नमूना भरा। गंगा रोड कायमगंज निवासी रामवीर की दुकान से बेसन का नमूना भरा,गंगा रोड शमशाबाद निवासी रामवीर की दुकान से मसूर दाल का नमूना भरा,फतेहपुर जहानगंज निवासी हरिओम के जनमा मेडिकल स्टोर से विटामिन बी सी काम्पलेक्स का नमूना भरा,मोहनपुर दीनारपुर जहानगंज निवासी रंजीत गुप्ता की दुकान से बेसन का नमूना भरा एंव रोहित उर्फ दीपक की दुकान से छेना मिठाई का नमूना भरा।
