नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बुधवार को दिल्ली विधानसभा में मुख्यमंत्री एंव आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा चंडीगढ़ महापौर चुनाव के नतीजे को पलटने के मुददे पर भाजपा पर जमकर निशाना साधा। भगवत गीता का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और भाजपा के प्रचलित अधर्म का सर्वनाश कर दिया।
श्रीकेजरीवाल ने महापौर चुनाव परिणाम के फैसले के लिए सुप्रीम कोर्ट और भारत के मुख्य न्यायधीश को भी धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होने देश को बचा लिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने देश में बढ़ती तानाशाही को कड़ा संदेश दिया। आज जरुरत है कि हमें मिलकर किसी भी हालत में अपने जऩतंत्र और स्वायत्त संस्थाओं की निष्पक्षता को बचाये रखना। शीर्ष अदालत ने अपने फैसले में 30 जनवरी के चुनाव परिणाम को पलटते हुए पराजित आप-काग्रेंस गठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का नया महापौर घोषित कर दिया था। केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए कुछ भी करेगी और उस पर खुले आम विधायकों की खरीद फरोख्त और सरकारें गिराने का भी आरोप लगाया। उन्होने कहा कि भगवान राम,कृष्ण,शिव पार्वती के भक्त देश के साथ हैं और आखिरकार भाजपा के अर्धम का सर्वनाश हो जाएगा तथा धर्म की जीत होगी। केजरीवाल ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली पहुुंचने से रोक रही है। ये लोग किसानों को दिल्ली क्यूं नहीं आने दे रहे? वे किसानों की फसलों की उचित कीमत नहीं देते और उनकी बात भी नहीं सुनी जा रही है।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …