सट्टा माफियाओं एंव गैंगेस्टरों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही, चार करोड़ की सम्पत्ति कुर्क

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मऊदरवाजा थाना पुलिस एंव तहसीलदार सदर ने सट्टामाफियाओं एंव गैंगेस्टरों पर जिलाधिकारी के आदेश पर कुर्की की कार्यवाही की है। सट्टामाफिया एंव रेस्टोरेंट मालिक व पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी सहित चार की करोड़ों की सम्पति पर सरकारी ताले डाल दिये गए। करीब चार करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की गयी है।
जिलाधिकारी के आदेश पर थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार एंव तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय नें शहर के खटकपुरा निवासी सट्टा माफिया हसनैन उसके पुत्र दिलशाद, सरताज की लगभग 30 लाख रूपये कीमत की सम्पत्ति जिसमें खटकपुरा का आवासीय प्लाट, एक कार मारुती व दो बाइक पर पुलिस ने कंर्क कर लिया।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश मिश्रा टिंकू( डेरी वाले) की पत्नी पारुल मिश्रा निवासी कुईयां बूट मऊदरवाजा की 31,71,866 लाख की सम्पत्ति कुर्क की गयी, जिसमें कुइयां बूट में आवासीय प्लाट, एक कार, 1 स्कूटी व एक बाइक शामिल है।
रेस्टोरेंट मालिक सर्वेश पाल पुत्र मलखान सिंह निवासी पालीवाल गली भोलेपुर 3,35,15,095 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क की है। तहसीलदार सदर श्रद्धा पाण्डेय, थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार नें पंहुच कर कार्यवाही की है। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम विजाधरपुर में व्यवसायिक प्लाट जिसकी कीमत 1,72,95,00 करोड़, तीन आवासीय प्लाट कुल मिलाकर लगभग तीन करोड़ 35 लाख रूपये की सम्पत्ति कुर्क गाजे-बाजे के साथ मुनादी कराकर की है। थानाध्यक्ष मऊदरवाजा आमोद कुमार ने बताया कि गैंगेस्टर एक्ट के तहत जिलाधिकारी के आदेश पर सम्पत्ति कुर्क की गयी है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *