जिले में फाइलेरिया रोगियों को खोजने के लिए हो रहा है नाइट ब्लड सर्वे

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में फाइलेरिया रोगियों की खोज के लिए माह के प्रत्येक बुधवार को जिला मलेरिया विभाग में नाइट क्लीनिक चलती है l जिसमें फाइलेरिया रोगियों की पहचान के लिए रात में 8 बजे से 10 बजे तक नाइट ब्लड सर्वे होता है l इसके अलावा महीने में दो बार जहां पर फाइलेरिया रोगी हैं या कोई संभावित गांव है तो वहां शिविर लगाकर रात्रि में रक्त का सैंपल लिया जाता है यह कहना है वेक्टर वार्न डिजीज के नोडल अधिकारी डॉ राजेश माथुर का l

डॉ माथुर ने कहा कि फाइलेरिया के लक्षण प्रतीत होने पर जल्द से जल्द पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सम्पर्क करें और इसके इलाज में लापरवाही न बरतें l हाइड्रोसील से ग्रसित मरीज भी फाइलेरिया के अंतर्गत आते हैं वह अपना आपरेशन डॉ राममनोहर लोहिया चिकित्सालय में मुफ्त करा सकते हैं |
फाईलेरिया निरीक्षक अनिमेष शुक्ल ने बताया कि कमालगंज ब्लॉक के ग्राम कल्लू नगला में बुधवार की रात नाइट ब्लड सर्वे किया गया जिसमें 58 लोगों के रक्त के नमूने लिए गए जिनको जांच के लिए लैब में भेज दिया गया है l उन्होनें बताया की फाइलेरिया के रोगियों को रात में इसलिये चिन्हित किया जाता क्योंकि रात में ही इसके परजीवी यानि माइक्रो फाइलेरिया खून में अधिक सक्रिय होते हैं। इसलिये रात में खून के नमूने की जांच कर संक्रमण की स्थिति का पता लगाया जा सकता है।

फाइलेरिया के लक्षण

  1. एक या दोनों हाथ व पैरों में (ज़्यादातर पैरों में) सूजन
  2. कॅपकॅपी के साथ बुखार आना
  3. पुरूषों के अंडकोष में सूजन (हाइड्रोसिल) होना
  4. पैरों व हाथों की लसिका वाहिकाएं लाल हो जाती हैं|
  5. सफेद दूध जैसी पेशाब का होना
  6. सूखी खांसी आदि इसके लक्षण हो सकते हैं l
    इस दौरान , फाइलेरिया निरीक्षक योगेश, श्याममोहन ग्राम प्रधान, आशा कार्यकर्ता सरिता अन्य लोग मौजूद रहे l

Check Also

आबकारी अधिकारी ने आबकारी दुकानों का किया औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी, फर्रूखाबाद के निर्देश पर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *