भारत माता की जय बोलकर अग्निवीर भर्ती लाने वाले राष्ट्रवादी नहीं हो सकते : अखिलेश

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बृहस्पतिवार को मुजफ्फरनगर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि कोई राष्ट्रवादी भाषण से नहीं हो सकता। भारत माता की जय बोलकर अग्निवीर भर्ती लाने वाले राष्ट्रवादी नहीं हो सकते। जय जवान, जय किसान को महत्व देने वाले ही राष्ट्रवादी हो सकते हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि किसान को भाव और नौजवानों को रोजगार चाहिए। भाजपा ने एनडीए में आए दलों को दो-दो मंत्री बनाने का दावा किया है, देखते हैं कब तक बनाएंगे। जो भाजपा से नाराज होंगे, हम उनका भी सहयोग लेंगे। वहीं, बसपा के ‘इंडिया’ गठबंधन में आने की बात को नकार दिया।

Check Also

कन्नौज : डीएम ने किया कस्तूरबा विद्यालय अनौगी का निरीक्षण

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *