मेला रामनगरिया में लगी भीषण आग,डीएम,एसपी ने किया निरीक्षण

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) अपराकाशी कहे जाने वाले मेला रामनगरिया में अचानक भीषण आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया और दमकलों ने जैसे -तैसे काबू पाया। सूचना मिलते ही सुबह तड़के डीएम व एसपी पहुंच गये। जहां उन्होने निरीक्षण कर लोहिया अस्पताल में भर्ती घायलों से वार्ता भी की।
आपको बतातें चलें कि पांचालघाट पर लगने वाले मेला श्री रामनगरिया में लगभग सुबह 4 बजे आग लग गई। जिसमें प्रवास करने वालों की कई झोपड़िया भी जद में आ गई। आग को देखते हुए मेला में अफरा – तफरी मच गई। जिसमें कई कल्पवासी भी झुसल गये। जिसमें 35 वर्षीय शिवरतन पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी ग्राम तलूका बड़ी सरैया मिर्जापुर शाहजहाँपुर, 25 वर्षीय जयवीर पुत्र सर्वेश निवासी कस्बा बिछवां मैनपुरी, 25 वर्षीय मनीष पुत्र प्रमोद तिवारी निवासी मझीला मछाला हरदोई, 80 वर्षीय रामकिशन पिता नन्हेलाल निवासी अम्हापुर राजेपुर, 80 वर्षीय सत्यवती पत्नी कन्हैयालाल निवासी सिंघामझालो मिर्जापुर शाहजहांपुर, 75 वर्षीय कौशल किशोर पुत्र भारत सिंह निवासी बेहटा गोकुलपुर हरदोई, 60 वर्षीय लीला देवी पत्नी कृष्ण कुमार निवासी गांव शिव मोहनपुर बेहटा गोकुलपुर हरदोई को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें झुलसे जयवीर को आगरा मेडिकल कालेज, सत्यवती व रामकिशन को सैफई मेडिकल कालेज में रेफर किया गया है। इसी के साथ मेला रामनगरिया में लगी आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकलें पहुंच गई। दमकलों ने कड़ी मसक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया। जिसकी सूचना जब जिलाधिकारी वीके सिंह व पुलिस अधीक्षक विकास कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक डा. संजय सिंह को लगी। तब समय रहते घटना स्थल पर पहुंच गये। जहां उन्होने घटना स्थल का जाएजा लिया। और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिसके बाद डीएम व एसपी शहर के आवास विकास स्थित लोहिया अस्पताल पहुंच गये। जहां उन्होने अस्पताल में भर्ती घायलों से वार्ता कर उनका हाल-चाल जाना।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *