बूथ स्तर पर संगठन को और अधिक मजबूत करने की बनाई रणनीत!
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी 194 विधानसभा क्षेत्र सदर फर्रुखाबाद के संगठन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत ने की। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मन्दीप यादव ने विधानसभा संगठन एवं बूथ स्तर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मन्दीप यादव ने कहा कि विगत दिवस समाजवादी पार्टी एवं भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का शानदार गठबंधन हुआ है दोनों दलों की मंशा के अनुरूप प्रत्येक बूथ पर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के साथी जोरदारी के साथ चुनाव तैयारी में जुट जाएं। अति शीघ्र दोनों दलों की बैठक आयोजित कर संयुक्त रूप से चुनावी रणनीति बनाई जाएगी, देश और प्रदेश में विघटनकारी, जन विरोधी सरकारों को हटाने के लिए समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के इस फैसले का हम सभी कार्यकर्ता स्वागत करते हैं, दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
समीक्षा बैठक में मौजूद समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव ने एक-एक कार्यकर्ता को चुनाव में लग जाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आगामी लोकसभा चुनाव देश को बचाने का चुनाव है कार्यकर्ता अपने-अपने बूथ की कमान संभाले!
इस अवसर पर जिला महासचिव जहांन सिंह लोधी, विधानसभा उपाध्यक्ष अंकित यादव, शिव शंकर शर्मा, रामपाल सिंह यादव, ऋषि पाल, अमरीश यादव, संजेश कुमार, सुरजीत यादव, बृजेश राजपूत, नासिर अंसारी, ब्लॉक अध्यक्ष मुख्तियार आलम, नागेंद्र यादव, अंशुल यादव, पंकज यादव, महानगर बूथ संगठन प्रभारी सुरेंद्र यादव सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।