किसानों ने सड़क किनारे ट्रैक्टर खड़े करके किया विरोध प्रदर्शन

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले किसानों ने सोमवार को ‘डब्ल्यूटीओ (विश्व व्यापार संगठन) छोड़ो दिवस’ मनाने के लिए जालंधर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सहित जिले भर में कई स्थानों पर सड़क के किनारे अपने ट्रैक्टर खड़े करके विरोध प्रदर्शन किया।
किसानों का उद्देश्य केंद्र सरकार पर अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए दबाव डालना था, जिसमें उनकी फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी, ऋण माफी, स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू करना, किसानों और मजदूरों के लिए पेंशन और अन्य मांगों को वापस लेना शामिल था।
दोआबा किसान कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जंगवीर सिंह चैहान के नेतृत्व में किसानों ने जालंधर-जम्मू जीटी रोड पर टांडा के बिजली घर चैक पर सड़क के दोनों ओर अपने ट्रैक्टर खड़े करके विरोध प्रदर्शन किया। सभा को संबोधित करते हुए जंगवीर सिंह चैहान ने डब्ल्यूटीओ की नीतियों की आलोचना करते हुए इन्हें किसानों के लिए हानिकारक बताया।
इसी तरह एसकेएम सदस्य हरबंस संघा, भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) की जिला इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गुरजपाल सिंह, भारतीय किसान यूनियन (कादियां) के जिला अध्यक्ष पवित्र सिंह धुग्गा, भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में किसानों के अन्य समूह भी मौजूद रहे। एकता उगराहां के मास्टर शिंगारा सिंह और शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी सोसायटी के अध्यक्ष रविंदर सिंह काहलों ने अपना विरोध जताने के लिए विभिन्न स्थानों पर अपने ट्रैक्टर सड़क के किनारे खड़े कर दिए। इन स्थानों में होशियारपुर-फगवाड़ा रोड, नसराला-तारागढ़ रोड, दोसरका-फतेहपुर रोड, बुलोवाल-आलोवाल रोड और भूंगा-हरियाणा रोड शामिल हैं।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *