फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम के बीच सपा नेताओं द्वारा गंगा एक्सप्रेस वे की मांग को लेकर एंव भाजयुमों द्वारा सपा मुखिया पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपने से पहले ही पुलिस प्रशासन द्वारा कई को हाउस अरेस्ट एंव कई नेताओं को कादरी गेट चौकी में लाकर नजरबंद कर दिया गया।
छात्रसभा के जिलाध्यक्ष शंशाक सक्सेना ने बताया कि हमारे नेता पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मुख्यमंत्री से गंगा एक्सप्रेस को फर्रुखाबाद से निकालने एंव सपा मुखिया पर अभद्र टिप्पणी करने को लेकर न्याय मांगने हेंतु ज्ञापन सौपने जा रहे थे। लेकिन इस बीच पुलिस ने हमें गिरफ्तार कर कादरीगेट चौकी में लाकर नजरबंद कर दिया।
तोषित प्रीत सिंह ने बताया कि हमारे नेताओं की 25 लोगों की टीम थी जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से मांगों को लेकर मिलने जा रहे थें इससे पहले पुलिस ने हमें घर में ही हाउस अरेस्ट कर लिया।
इस अवसर पर सुनील यादव,सौरभ गुप्ता,अमन चतुर्वेदी,जितेन्द्र यादव सिरौली,आनन्द यादव,अनुराग यादव,रजत यादव,आयुष्मान यादव,गौरव यादव,राजन यादव,अनिल पाल,तोषित प्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …