फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी युवजन सभा की तरफ से फर्रुखाबाद की कायमगंज विधानसभा में विशाल साइकिल यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सपाईयों ने यूपी से योगी को उखाड़ फंेकने का संकल्प लिया।
सपाइयों ने एकजुट होकर कायमगंज विधानसभा के ग्राम कमरुद्दीन नगर से होती हुई कंपिल तक 11 किलोमीटर समाजवादी साइकिल चलाकर यात्रा निकाली। जिसमें सैकडों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। युवाओं ने इस दौरान 11 किलोमीटर की साइकिल रैली में ‘‘योगी को यूपी से उखाड़ फेकों।’’ का नारा दिया।
इस मौके पर युवजन सभा के जिला अध्यक्ष शिवम यादव के नेतृत्व में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामविलास माथुर ने झंडी दिखाकर साइकिल यात्रा को रवाना किया। इस मौके पर कायमगंज विधानसभा के अध्यक्ष अवनीश पाल, कायमगंज नगर अध्यक्ष रिदम गुप्ता, कायमगंज विधानसभा के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित पटेल, जिला सचिव प्रवेश यादव प्रधान, जिला सचिव अरविंद शर्मा,जिला सचिव जीतू यादव,जिला सचिव केके यादव,सेक्टर अध्यक्ष प्रशांत यादव सहित युवजन सभा के सैकड़ों की संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …