फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी लोकसभा चुनाव के मददेनजर पुलिस अधीक्षक ने तीन उपनिरीक्षकांे की तैनाती में बड़ा फेरबदल किया है यह जानकारी पुलिस अधीक्षक के मीडिया ग्रुप से प्राप्त हुई है।
आपकों बतादें कि आगामी लोकसभा चुनाव नजदीक है इससे पहले पुलिस अधीक्षक विकास कुमार अभी से तैयारियों में जुट गये है इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक ने तीन उपनिरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल किया है जिनमें उपनिरीक्षक अनिल सिकरवार को थाना कादरीगेट से हटाकर थाना कादरीगेट चौकी प्रभारी बनाया है। उपनिरीक्षक सुखलाल को थाना कादरीगेट से हटाकर थाना कादरीगेट के भैरवघाट चौकी प्रभारी बनाया गया है। उपनिरीक्षक शैलेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से लाकर अपर पुलिस अधीक्षक वाचक बनाया है।
