लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) राज्यसभा की 10 सीटों के लिए उत्तर प्रदेश विधानभवन में मंगलवार को मतदान पूरा हो गया है। इन चुनाव में भाजपा ने आठ तो सपा ने तीन प्रत्याशी उतारे हैं। मतगणना जारी है। जल्द ही विजेताओं की घोषणा की जाएगी।
राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना अंतिम दौर में है। जल्द ही परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी। भाजपा के सभी आठ प्रत्याशियों व सपा के दो प्रत्याशियों की जीत तय मानी जा रही है। राज्यसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है। बरेली से सपा विधायक शजिल इस्लाम का वोट अवैध घोषित कर दिया गया है। राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा हो चुका है। सभी विधायकों ने अपना वोट दे दिया है। अब मतगणना शुरू हो गई है। भाजपा के आठवें प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है। यूपी के एकमात्र बसपा विधायक उमा शंकर पांडेय ने राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को वोट किया है। मतदान के बाद उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोगों ने मुझसे वोट देने के लिए नहीं कहा इसलिए मैंने भाजपा प्रत्याशी को वोट किया। भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने मुझसे समर्थन मांगा था। राज्यसभा चुनाव के लिए अब तक 395 विधायक वोट कर चुके हैं।
सपा के मुख्य सचेतक के पद से इस्तीफा देने के बाद भाजपा प्रत्याशी को वोट देने वाले सपा विधायक मनोज पांडेय ने खरीद-फरोख्त के आरोपों को नकार दिया है। उन्होंने कहा कि हमें जनता ने वोट किया है हम उनके लिए ही काम करते हैं। उन्होंने सपा विधायक शिवपाल सिंह यादव के आरोपों को नकार दिया और कहा कि राजनीति में आरोप लगते रहते हैं।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …