नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर थोड़ा ब्रेक लगाकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूके के दौरे पर गए हैं। यहां वो कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में संवाद करेंगे। अपनी यूपी यात्रा के दौरान भी राहुल ने छात्रों से बातचीत की और युवाओं के मुद्दे उठाए। इस बीच मंगलवार को राहुल गांधी सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार देश के भविष्य यानी युवाओं की दुश्मन बन गई है।
राहुल गांधी ने कहा है कि, इस देश में छात्र कहीं भर्ती के लिए तरसते नजर आते हैं तो कहीं पेपर लीक से हताश छात्र है, कहीं नियुक्ति के लिए कोर्ट का चक्कर काटते छात्र तो कहीं आवाज उठाने पर लाठियों की मार सहते छात्र हैं। उन्होंने कहा है कि एआरओ-आरओ से लेकर पुलिस भर्ती तक और रेलवे से लेकर सेना तक एक भी परीक्षा न्यायपूर्ण ढंग से करा पाने में नाकाम भाजपा सरकार अपना गुस्सा युवाओं पर निकाल रही है।
पीएम मोदी की पॉलिसी और गारंटी पर भी राहुल ने हमला बोला है। राहुल ने कहा है कि नौकरी पैदा करने वाले संस्थान अपने मित्रों को बेच कर युवाओं को ठेके पर रखना, मोदी की पॉलिसी है और शोषण मोदी की गारंटी। मोदी सरकार छात्रों और उनके परिवारों के सपनों पर लगा ग्रहण है जिसने उनसे उम्मीदों की रौशनी छीनी है। इस अपराध के लिए इतिहास नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करेगा। कांग्रेस और राहुल गांधी लगातार अग्निपथ स्कीम को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस की तरफ से यहां तक कहा जा रहा है कि उनकी सरकार आई तो इस स्कीम को रद्द कर दिया जाएगा।
Check Also
प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव
प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …