भाजपा कार्यालय में सांसद ने प्रेस वार्ता कर गिनाये मोदी सरकार द्वारा किये गये कार्य

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शनिवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता की अध्यक्षता में आगामी लोकसभा चुनाव के संदर्भ में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन हुआ जिसमें सांसद मुकेश राजपूत एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने पत्रकारों के समक्ष पूरा विषय रखा।
सांसद मुकेश राजपूत ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने पूरे 10 वर्ष पूर्ण किए हैं इन 10 वर्षों में सरकार ने प्रत्येक वर्ग के लिए जनकल्याण के ऐतिहासिक कार्य किए हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प लिया है कि वह 2047 तक भारत को विकसित बनाने का कार्य करेंगे चुकि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता जल्द ही लगने वाली है देश आम चुनाव में जा रहा है देश में तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार बनेगी और प्रधानमंत्री के संकल्प को देश की जनता चरितार्थ करेगी हर चुनाव की भांति इस चुनाव में भी भाजपा अपने घोषणा पत्र को जनता के सुझावों के आधार पर तैयार करेगी इसके लिए जिले में ऑनलाइन एवं मिस कॉल के माध्यम से अपने सुझाव सीधे केंद्रीय स्तर पर पहुंचने का कार्य किया जा सकेगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने बताया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी का मतलब है गारंटी की भी गारंटी इसके लिए सरकार ने हर स्तर पर गरीब का कल्याण किया है देश में होने वाले आम चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र को तैयार करने का निर्णय लिया है यह संकल्प पत्र जनता के सुझावों के आधार पर ही तैयार किया जाएगा प्रत्येक व्यक्ति अपना सुझाव
9090902024 पर मिस कॉल करके नमो ऐप के डाउनलोड करने के बाद अपना सुझाव सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक भेज सकते हैं।
इस पत्रकार वार्ता का संचालन जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी ने किया इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष संजीव गुप्ता जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता जिला मीडिया सह प्रभारी पीयूष त्रिपाठी पूर्व जिला महामंत्री डॉ प्रभात अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।
शिवांग रस्तोगी जिला मीडिया प्रभारी
भारतीय जनता पार्टी जनपद फर्रुखाबाद

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *