कन्नौज : मतदान प्रतिशत राष्ट्रीय औसत के समकक्ष लाने की कवायद शुरू

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत सेक्टर मजिस्ट्रेटो को गूगल मीट के माध्यम से कलेक्ट्रेट, गांधी सभागार में दिये जा रहे प्रशिक्षण के दौरान जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जो वोटर टर्नआउट रेशियो ऐप लांच किया गया है, जिसकी मदद से मतदान के समय यह जाना जा सकता है कि वोटरों की संख्या कितनी है और कहां-कितने प्रतिशत मतदान हुआ है। इस ऐप में चुनाव से संबंधित डाटा समय-समय पर फीड किया जाएगा। ऐप की विस्तृत जानकारी के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और पीठासीन अधिकारी को प्रशिक्षित किया जाए। जिससे जो रिकॉर्ड मिले भरने में किसी प्रकार की समस्या ना हो और डेटा सबको समय-समय पर पता चलता रहे। कहा कि ए0आर0ओ0, सेक्टर मजिस्ट्रेट को और सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन अधिकारी को जोड़ेंगे। मतदान खत्म होने और पोलिंग पार्टी के वापस लौटने के बाद डेटा को वेरिफाई किया जाएगा। इसके बाद अंतिम आंकड़ों को ऐप पर अपलोड कर दिया जाएगा। ऐप पर पुरुष और महिला मतदाताओं की संख्या भी अलग-अलग दिखाई जाएगी। ऐप से मतदाता की उपस्थिति को लेकर पारदर्शिता बढ़ाएगा। 

उन्होंने कहा कि पहला काम चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराना है और अपने लक्ष्य के अनुरुप कार्य करना है। अपने-अपने सेक्टर का भ्रमण कर कार्य करें, लोगो को अधिक से अधिक प्रेरित करें और उनकी कठिनाइयों का समाधान करें। लोगो को बताये हर बूथ पर पैरामिलिट्री फोर्स रहेगी, किसी को घबराने व भयभीत होने की आवश्यता नही है। निडर होकर वोटिंग करें। उन्होने कहा कि पहले लैंड ऑर्डर में फोकस करते थे अब इससे आगे बढ़ने की आवश्यकता है, जिससे पोलिंग रेशियो को बढ़ाया जा सके। यदि हर सेक्टर में 500-500 वोटर बढ़ जाए तो निर्वाचन आयोग की मंशा के अनरूप नेशनल एवरेज 67 प्रतिशत के लक्ष्य तक आसानी से पहुंच जाएंगे। कहस कि शांति व्यवस्था बनाये रखने के साथ किसी के साथ बेइमानी और पश्चपात नही होना चाहिये। उन्होने कहा कि वोट डलवाने में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित होनी चाहिये। किसी को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये इस पर विशेष ध्यान दिया जाये।

इस अवसर अपर जिलाधिकारी/उपजिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिहं, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार सहित संबंधित सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *