सीएए को लेकर पुलिस सतर्क, युद्धस्तर पर चल रही चुनाव की तैयारी : डीजीपी प्रशांत कुमार

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  डीजीपी प्रशांत कुमार ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए हमारी तैयारी चल रही है। हम शांतिपूर्ण चुनाव के लिए युद्धस्तर पर प्रबंध कर रहे हैं। इस दरम्यान अगर सीएए की कोई अधिसूचना जारी की जाती है तो कानून-व्यवस्था को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा।
डीजीपी ने कहा कि इस बाबत हम धार्मिक नेताओं के संपर्क में हैं। हम चुनावों के मद्देनजर अपने स्वयं के संसाधनों, जैसे जनशक्ति और उपकरणों को भी अपडेट कर रहे हैं। अभी प्रदेश में निवेश का माहौल है, हमारी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में सुधार हो रहा है, इसलिए ऐसा कुछ भी नहीं करने दिया जाएगा, जिससे प्रदेश की छवि पर असर पड़े। हमारी सारी प्रशासनिक मशीनरी, फील्ड कमांडर, पुलिस कमिश्नर, एडीजी जोन , रेंज और जिलों के अफसर इस पर काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कानून-व्यवस्था की कोई स्थिति उत्पन्न न हो। चुनाव आयोग की एक टीम यहां आई थी और तीन दिनों तक अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने यहां की व्यवस्था पर संतुष्टि भी व्यक्त की। हमने उन्हें आश्वासन दिया है कि यहां चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में होगा। हमने इससे पहले कई चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराए है।

Check Also

पीएम मोदी की हाईलेवल मीटिंग में सेना को मिली खुली छूट : आतंकवाद का करारा जवाब करेंगे

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *