लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) दुर्गा शंकर मिश्रा यूपी के नए मुख्य सचिव होंगे। इस संबंध में केंद्र सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। वर्तमान में आरके तिवारी मुख्य सचिव हैं, वे 31 जनवरी को रिटायर हो रहे हैं। कानपुर आईआईटी के पास आउट दुर्गा शंकर मिश्रा आवास एवं शहरी विकास के सचिव यूपी कैडर के 1984 बैच के अधिकारी हैं।
आईएएस अधिकारी दुर्गा शंकर मिश्र को यूपी का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। वह गुरुवार यानी 30 दिसंबर को पदभार ग्रहण करेंगे। दुर्गा शंकर मिश्रा यूपी के मऊ जिले के रहने वाले हैं। दुर्गा शंकर को आरके तिवारी के स्थान पर नियुक्त किया गया है। आरके तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जाएंगे। दुर्गा शंकर मिश्रा 1984 बैच के यूपी कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। वह वर्तमान में आवास और शहरी मामलों के सचिव हैं। वह दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन के अध्यक्ष भी हैं।
4 दिसंबर 1961 को जन्मे दुर्गा शंकर मिश्र यूपी के मऊ जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। आईएएस बनने के बाद वो प्रदेश के कई जिलों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। फिलहाल वो केंद्र सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय में सचिव हैं और साथ ही उनको दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का भी चार्ज मिला हुआ था। बता दें वर्तमान मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी 1985 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। जानकारी के मुताबिक अब आरके तिवारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली जा सकते हैं।
दुर्गाशंकर मिश्र 1984 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भारत सरकार के आवास एवं शहरी मंत्रालय के सचिव पद पर कार्यरत हैं। दुर्गाशंकर मिश्र के पास इसके अलावा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन का भी चार्ज है। वे डीएमआरसी के अध्यक्ष हैं। दुर्गाशंकर ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और वे मऊ जनपद के रहने वाले हैं। दुर्गाशंकर मिश्र आगरा और सोनभद्र समेत कई जनपदों के जिलाधिकारी भी रह चुके हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और सीएम योगी की सरकार की इसमें कड़ी परीक्षा भी हो रही है। विरोधी दल दुर्गाशंकर मिश्र की नियुक्ति पर सियासी टिप्पणी भी करने लगे हैं।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …