सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद में लगे नसवंदी शिविर में 31 महिलाओं ने करवाई नसवंदी
फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद में गुरुवार को महिला नसवंदी शिविर का आयोजन किया गया |इस शिविर में 33 महिलाओं ने नसवंदी के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाया, जिसमे 31महिलाओं की नसवंदी हुई, 2 महिलाओं को अस्वस्थ होने के कारण मना कर दिया गया |परिवार नियोजन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एसीएमओ डा. दलवीर सिंह ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से अब तक जनपद में 127 महिलाओं ने नसवंदी, 2 पुरुष नसबंदी, 6,023 महिलाओं ने पीपीआईयूसीडी, 5,976 महिलाओं ने आईयूसीडी, और 2,415 महिलाओं ने त्रैमासिक गर्भ निरोधक इंजेक्शन अंतरा और 15,918 महिलाओं ने साप्ताहिक गर्भनिरोधक गोली छाया को अपनाया है | एसीएमओ ने कहा कि नसबंदी के मामले में पुरुष अपनी भूमिका नहीं निभा रहे हैं जबकि परिवार को सही दिशा की ओर ले जाने की जिम्मेदारी पुरुष की होती है |लेकिन आज पुरुषों की तुलना में महिलाएं प्रत्येक काम में आगे चल रही हैं चाहे जो भी काम हो |सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ गौरव यादव ने बताया कि ‘FRHSI ’ संस्था (काट टीम) के द्वारा महिला नसबंदी शिविर लगाया गया । इस शिविर का आयोजन डॉ आशा अरोरा, स्टाफ नर्स नीरज, मनीषा, काउंसलर खुशबु,, प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव जीशान और देवेन्द्र की देखरेख में किया गया | जबकि डॉ राममनोहर लोहिया महिला अस्पताल में प्रतिदिन परिवार नियोजन के साधन इच्छा अनुसार दिए जा रहे हैं।बताते चलें कि मिशन परिवार विकाश कार्यक्रम के तहत आने बाले जिलों में नसबंदी अपनाने वाले पुरुषों को प्रोत्साहन राशि के रुप में 3,000 रुपये और महिलाओं को 2,000 रूपये की राशि दी जाती है। साथ ही नसबंदी के लिए दंपति को अस्पताल लाने वाली आशाओं को पुरुष नसबंदी पर 400 रुपये और महिला नसबंदी पर 300 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है। पीपीआईयूसीडी लगवाने बाली महिला को 300 रूपए और सेवा प्रदाता को 150 रूपए की धनराशि दी जाती है | अंतरा इंजेक्शन अपनाने वाली महिलाओं को 100 रुपये की राशि दी जाती है। वहीं इन महिलाओं को लाने वाली आशा कार्यकर्ता को 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है।इस बीपीएम पीयूष पवन दीक्षित, उत्तर प्रदेश तकनीकी सहयोग इकाई से जिला परिवार नियोजन विशेषज्ञ रिजवान अली ने तकनीकी सहयोग दिया |