बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर साप्ताहिक गतिविधि के अंतर्गत आज महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ शक्ति सिंह सचान के संरक्षण में जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशानुसार वन स्टाॅप सेंटर टीम एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की सावित्रीबाई फुले छात्रा इकाई के तत्वावधान में राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज में जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को महत्वपूर्ण महिला केंद्रित कानून जैसे पीसीपीएनडीटी ,बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 ,पर चर्चा की गई तथा महिला कल्याण विभाग की ओर से चल रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी गई जिसमें वन स्टाॅप सेंटर, पति की मृत्यु पश्चात निराश्रित महिला पेंशन योजना ,स्पॉन्सरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना एवं घरेलू हिंसा ,दहेज उत्पीड़न, पोक्सो एक्ट ,कार्यालय पर लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम ,आदि की जानकारी और समस्त टोल फ्री नंबर की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सखी वन स्टाॅप सेंटर से केंद्र प्रशासक विनीता, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पीएलबी सीमा बानो व जगदीश ,प्रवक्ता हिंदी विभाग से शैलेंद्र कुमार सभी ने विभिन्न जानकारियां छात्राओं को दी । कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी रीतू सिंह द्वारा किया गया।