कन्नौज : महिला गोष्ठी में बोले डीएम लोकतंत्र में आधी आबादी की भागीदारी हो शत प्रतिशत

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी  शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट, गांधी सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढाये जाने के उद्देश्य से महिलाओं को जागरुक किये जाने के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि मतदान केन्द्र में शतप्रतिशत वोटिंग हो। इसलिए आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में नए युवा एवं महिला मतदाताओं को विशेष रूप से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। कहा कि महिलाओं का देश की लोकतांत्रिक प्रणाली को मजबूत बनाने में अहम योगदान है। उन्होने महिला संगठनों से कहा कि जो महिलाये वोटिंग करने नही जाती है उन्हे मतदान करने के लिए प्रेरित करे। वोटिंग का प्रतिशत बढ़ाये जाने में महिलाओ की मुख्य भूमिका होती है। प्रत्येक व्यक्ति को अपना मत देने का स्वतंत्र रूप से अधिकार है। बिना किसी के दबाव व प्रलोभन के मतदान करें। कहा कि आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में काफी बदलाव किये हैं, वोटिंग में किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी। प्रत्येक केन्द्र पर वृद्वजनों एवं दिव्यांगजनो की सुविधा हेतु रैम्प बनाये जाने के साथ ही व्हीलचेयर की व्यवस्था रहेगी और प्रत्येक केन्द्र में वृद्वजनो को बैठने की सुविधा हेतु कुर्सियो की भी व्यवस्था की जायेगी। 

इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक सदर नवनीता राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी बिनीत कटियार सहित अन्य उपस्थित रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *