फतेहगढ़ महोत्सव में फर्रुखाबाद संसद का आयोजन व कवि सम्मेलन-मुशायरे में कौमी एकता की बयार बही

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) फतेहगढ़ महोत्सव के अंतर्गत फर्रुखाबाद संसद का शानदार ढंग से आयोजन हुआ। जिसमें देश के प्रथम मुस्लिम देहदानी एवं भाजपा कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र अल्पसंख्यक मोर्चा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी डॉ. अरशद मंसूरी ने प्रधानमंत्री, हाजी वसीमुज्जमा खां ने शहरी विकास मंत्री, राघवेंद्र सिंह रामू ने विदेश मंत्री, अथक पटेल ने युवा कल्याण एवं खेल मंत्री, राहुल परमार ने विपक्ष का नेता व रिजवान अहमद ताज, सुक्रमपाल, तौकीर अहमद खां ने सांसद का किरदार बेहतरीन तरह से निभाया। इस दौरान विपक्ष के नेता युनुस अंसारी ने महंगाई, बेरोजगारी व यूरिया के बढ़ते दाम का मुद्दा संसद में उठाया तो वहीं विपक्ष के सांसद रिजवान अहमद ताज ने मोहम्मदाबाद रोड व गंगा एक्सप्रेसवे का मुद्दा उठाकर हंगामा करने की कोशिश की। इसका जवाब देते हुए प्रधानमंत्री का किरदार निभा रहे डॉ. अरशद मंसूरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश अब एक्सप्रेस प्रदेश व दंगा मुक्ति प्रदेश बन गया है। सड़कों का जाल बिछाने का कार्य मोदी सरकार ने किया है। विपक्ष के सांसद तौकीर अहमद खां ने एमएसपी एवं किसानों का मुद्दा उठाया तो संसद में जोरदार हंगामा होने लगा। जिस पर लोकसभा स्पीकर राजीव वाजपेई को संसद स्थगित करनी पड़ी। 

        वहीं, फतेहगढ़ महोत्सव में कवि सम्मेलन व मुशायरे में कौमी एकता की बयार बही। इस दौरान कविओं व शायरों ने अपने कलामों के जरिए जिले की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल देते हुए इंसानियत का पैगाम दिया। देर रात तक महफिल जमी रही। समाजसेवी डॉ. अरशद मंसूरी ने कहा कि भक्ति साहित्य से अगर रसखान को अलग कर दिया जाए तो वह साहित्य हल्का पड़ जाता है। वहीं उर्दू से पंडित रघुपत सहाय, फिराक गोरखपुरी को अलग कर दिया जाए तो उर्दू साहित्य की कल्पना नहीं की जा सकती। इस मौके पर शायरों व कवियों को शाल उड़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक रिजवान अहमद ताज ने आए हुए लोगों के प्रति आभार जताया और भाजपा नेता डॉ अरशद मंसूरी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर मोहम्मद युनुस अंसारी, हाजी अल्लाहदीन, राजीव बाजपेई, राघवेन्द्र सिंह रामू , ओम प्रकाश चौटाला,भारतीय मोदी आर्मी के प्रदेश मन्त्री हिरदेश कुमार मिश्रा,मनोज, भूरा भाई, साबिर हुसैन, जाहिद हुसैन, रिहान आदि मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *