निर्वाचन में माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई- जिला निर्वाचन अधिकारी
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने के उद्देश्य से बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करना हम सभी की पूर्ण जिम्मेदारी है। इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी। जिन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी गयी है वह पूरी निष्ठा और लगन के साथ अपने कार्याे का निर्वाहन करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता की घोषणा होने के उपरांत जनपद के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अभियान चलाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा लगाए गए प्रचार संबंधी होर्डिंग, पोस्टर, बैनर, वॉल पेंटिंग इत्यादि को हटाने की कार्यवाही प्रारंभ कर की जायेगी। सरकारी सम्पत्ति पर किसी भी प्रकार प्रचार सामग्री नही लगेगी। कहा कि रेलवे को पत्र जारी किया जाये कि जहां पर प्रचार सामग्री लगी है उसे हटवा दें। बिजली खम्बो आदि पर अभियान चलाकर पोस्टर बैनर, वाल पेटिंग आदि को हटाने की कार्यवाही जाये। कहा कि जो कार्य पहले से चल रहे है वही कर सकते हैं किन्तु कोई नये कार्य नही किये जायेंगे। प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर राजनैतिक दलों को कार्यक्रम करने हेतु अनुमति प्रदान होगी। सिंगल विण्डो सिस्टम के तहत कार्य किया जायेगा। मकान स्वामी की अनुमति पर ही पार्टी का झण्डा एक मकान पर सिर्फ तीन लगा सकते है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि खण्ड विकास अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु चैंलेज के रुप में कार्य करें। पोलिंग स्टेशन पर कुर्सी, छाया, पेयजल, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था होनी चाहिये। मतदान केन्द्रो पर अच्छे माहौल के साथ मतदान कराया जाये। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर लें जिससे निर्वाचन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके अतिरिक्त कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे आदर्श आचार संहिता प्रभावित हो। उन्होंने निर्देशित किया कि अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण तथा माहौल बिगाड़ने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाये।
बैठक के दौरान उप जिलानिर्वाचन अधिकारी आशीष कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त विकास खण्ड अधिकारी आदि उपस्थित रहे।