बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की कर्मभूमि कन्नौज में पार्टी का कुनवा बिखरता जा रहा है । शुक्रवार को तालग्राम नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन दिनेश यादव ने सपा से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया । वरिष्ठ सपा नेता दिनेश यादव की पत्नी वर्तमान समय में जिला पंचायत सदस्य हैं। कानपुर विश्व विद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष रहने के बाद श्री यादव सपा के फ्रंटल संगठन समाजवादी युवजन सभा के कन्नौज जिलाध्यक्ष भी रहे थे । वे लंबे अरसे से पार्टी हाईकमान से उपेक्षित हो रहे थे ।
जिले के वरिष्ठ सपा नेता दिनेश यादव को शुक्रवार की सुबह सपा से इस्तीफा देने के बाद भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे । वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्नौज से डिंपल यादव के चुनाव हारने के बाद से ही सपा में आंतरिक कलह चल रही है । जिसके चलते 2022 के विधान सभा चुनाव में पार्टी को कन्नौज में करारी हार का सामना करना पड़ चुका है । एक समय था जब कन्नौज को समाजवादी पार्टी का अभेद्य किला कहा जाने लगा था । पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव की जिले के प्रत्येक कार्यकर्ता पर सीधी नजर रहती थी । प्रदेश की सत्ता के साथ ही पार्टी की कमान अपने हाथों में लेते ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज के चंद लोगों की कठपुतली बन गए और पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की अनदेखी करने लगे । फलस्वरूप जिले में सिर फटौव्ल की स्थिति बन गई । चुगुलखोर लोगों से घिरकर अखिलेश यादव ने पिछले पांच सालों में पार्टी हित में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया । उच्च नेतृत्व से उपेक्षित कई नेताओं में शुमार किए जाने वाले सपा नेता दिनेश यादव द्वारा सपा छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने से कयास लगाया जा रहा है कि जल्द ही कुछ और सपा नेता पार्टी से बगावत करेंगे । सपा छोड़ने वाले दिनेश यादव को लखनऊ स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई है।