फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर रोड याकूतगंज के एस बी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में छठवां कराटे चैंपियनशिप 2024 का आयोजन जापान यामाबुकी कराटे डू एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित किया गया। इस चैंपियनशिप में जिले के कई विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें एस बी पब्लिक स्कूल के कक्षा 8 के आरव शर्मा को 46 किलो वजन की कैटेगरी जिला चैंपियन घोषित किया गया। एमआईसी स्कूल के कक्षा 12 के सुखराम सिंह को 48 किलो वजन, आरआरपी स्कूल के कक्षा 8 के प्रिंस यादव को 36 किलो वजन एवं आरपी इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के अंकुल को 49 किलो वजन कैटेगरी में स्वर्ण पदक हासिल हुआ। एस बी पब्लिक स्कूल के विवेक गौतम एवं सूरज को वजन 38 किलो व 43 किलो कैटेगरी में रजत पदक हासिल हुआ। सोनू ने वजन कैटेगरी 44 किलो में कांस्य पदक हासिल किया। इस अवसर पर एस बी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन विवेक यादव द्वारा छात्रों को मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान करके सम्मानित किया गया । इस अवसर पर चेयरमैन विवेक यादव ने कहा कि अगर आप खेलकूद को भी अपने जीवन में एक अटूट हिस्सा मानकर उसको करियर के तौर पर देखें तो आपकी सफलता निश्चित है। आज भारत सरकार भी खेलों को बहुत बढ़ावा दे रही है और कराटे अब ओलंपिक का हिस्सा भी हो गया है। इस अवसर पर कराटे कोच ब्लैक बेल्ट मोहित कुमार, कन्नौज के रेफरी ब्लैक बेल्ट सोहेल,अभिषेक, मो ताज एवं पियूष यादव उपस्थित रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …