फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-II सय्यद शाहनवाज़ हैदर आबिदी के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गण बिजेन्द्र कुमार, डा0 शैलेन्द्र रावत, अरूण कुमार मिश्रा, आशीष कुमार वर्मा व विमल कुमार द्वारा जाँच हेतु संग्रहित एवं प्रेषित नमूनों की माह-फरवरी में प्राप्त जाँच रिपोर्टों में से फेल रिपोर्टाें का विवरण निम्नानुसार है।
- दिनांक 29.08.2023 को रेलवे रोड नवाब न्यामत खाँ, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित हिमान्शु गुप्ता पुत्र दयाशंकर गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स बालाजी स्वीट से संग्रहित खाद्य पदार्थ बूंदी का नमूना जाँच में अधोमानक व असुरक्षित पाया गया है।
- दिनांक 12.12.2023 को टिलिया पुराना नखासा, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित विशुन दयाल पुत्र धनीराम के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दुध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 12.12.2023 को पल्ला बाजार, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित विवेक गुप्ता पुत्र दाऊदयाल गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स प्रकाश स्वीट से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 12.12.2023 को राजन नगला, भोलेपुर, फतेहगढ़, जनपद फर्रूखाबाद स्थित संजय स्वरूप् पुत्र रामस्वरूप गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 22.12.2023 को मेरूपुर सेहजू, कानपुर रोड, फतेहगढ़, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अमित कुमार अग्निहोत्री पुत्र वीरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स सत्यवती देवी फूड प्रोडक्टस से संग्रहित खाद्य पदार्थ क्रीमरोल का नमूना जाँच में भ्रामक पाया गया है।
- दिनांक 12.10.2023 को केसन खान बस अड्डा, अलीगंज रोड, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित ममतेश कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स रागिनी मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Nutraceuticals (Lycopene, Multivitamin & Multi Mineral Softgel Capsules) Brand-LYCOKEN का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है।
- दिनांक 12.10.2023 को गिर्द, फर्रूखाबाद रोड, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित विवेक कुमार पुत्र कृष्णा पाल सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स राजश्री मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Food Supplement Brand-Postic Pro. (pkd) का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है।
- दिनांक 13.12.2023 को आवास विकास, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अतुल कुमार पुत्र रजनीश कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ भैंस का दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 13.12.2023 को पक्कापुल, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद पर पवन पुत्र राजबहादुर दूध फेरी विक्रेता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 13.12.2023 को मिशन हाॅस्पिटल के सामने, बढ़पुर, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित मुरूगन पुत्र कामना तेवर के खाद्य प्रतिष्ठान साउथ इण्डियन डोसा से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 24.12.2023 को गाड़ीखाना, फतेहगढ़, जनपद फर्रूखाबाद स्थित उमंग अग्रवाल पुत्र मनोज कुमार अग्रवाल के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स अग्रवाल बेकर्स से संग्रहित खाद्य पदार्थ Sugar Coated Sprinkle coloured balls का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 29.01.2024 को कासिम बाग, फतेहगढ़ कैण्ट, जनपद फर्रूखाबाद स्थित रामबाबू पुत्र लालमनि के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक, असुरक्षित व विनियमों का उल्लंघन पाया गया है।
- दिनांक 12.10.2023 को अलीगंज रोड, रेलवे स्टेशन के पास, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित शैलेश सिंह शाक्य पुत्र उल्फत सिंह शाक्य के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स दीक्षा मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Health Supplement (Lycopene Multivitamin & Multi-Minerals Syrup) Optinutra Syrup का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है।
- दिनांक 08.11.2023 को रेलवे क्राॅसिंग के सामने, भोलेपुर, फतेहगढ़, जनपद फर्रूखाबाद स्थित श्रवण कुमार पुत्र जगत नारायण कटियार के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ बन्धानी हींग चूरा (एम.के. ब्राण्ड) पैक्ड का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 10.11.2023 को मोहनपुर, दीनारपुर, कमालगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित मोहम्मद अरशद उर्फ मोहम्मद अर्सलान पुत्र अब्दुल मलिक फारूकी के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स एम.एफ. फूड प्रोडक्टस से संग्रहित खाद्य पदार्थ नमकीन पफ (बाइटस चेडडार चीज बाल्स) पैक्ड का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 26.11.2023 को कानपुर रोड, कतरौली पट्टी, कमालगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित जितेन्द्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान न्यू कृष्णा वेज नानवेज फैमिली रेस्टोरेण्ट से संग्रहित खाद्य पदार्थ अरहर की दाल का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 12.12.2023 को ढ़ाईघाट रोड, सलेमपुर टिलिया, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद पर मनोज कुमार पुत्र रामप्रकाश दूध फेरी विक्रेता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 12.12.2023 को गांजा भांग वाली गली, मोहल्ला नुन्हाई, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अवधेश कुमार दुबे पुत्र श्याम सुन्दर दुबे के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 13.12.2023 को एन.ए.के.पी. डिग्री काॅलेज के पास साहबगंज चैराहा, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद पर विनोद कुुमार पुत्र रवि प्रकाश दूध फेरी विक्रेता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 22.12.2023 को कानपुर रोड महरूपुर सहजू, फतेहगढ़, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अमित कुमार अग्निहोत्री पुत्र वीरेन्द्र कुमार अग्निहोत्री के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स सत्यवति फूड प्रोडक्ट से संग्रहित खाद्य पदार्थ मैदा का नमूना जाँच में अधोमानक व असुरक्षित पाया गया है।
- दिनांक 15.01.2024 को कानपुर रोड, कतरौली पट्टी, कमालगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अनुज कुमार पुत्र बलवीर सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान काव्या फैमिली ओटल एण्ड रेस्टोरेण्ट से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 29.08.2023 को पाॅचालघाट, जनपद फर्रूखाबाद स्थित प्रदीप पुत्र दशरथ गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ बूंदी लड्डू का नमूना जाँच में अधोमानक व असुरक्षित पाया गया है।
- दिनांक 11.10.2023 को निकट डिस्ट्रिक्ट जेल चौराहा, रखा रोड, फतेहगढ़, जनपद फर्रूखाबाद स्थित नरदेव प्रसाद पुत्र लक्ष्मी नारायन के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स प्रतिमा मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dietary Nutritional Supplement (Multivitamin & Multi Mineral Softgel Capsules-MECORICH) का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है।
- दिनांक 11.10.2023 को निकट पाॅचालघाट चौराहा, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अलीमउद्दीन पुत्र इलाही मोहम्मद के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स भारत मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ क्पमजंतल Dietary Food Supplement (Biorich-12G) का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है।
- दिनांक 09.11.2023 को अवन्तीबाई नगर, मोहम्मदाबाद, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अंकित गुप्ता पुत्र श्री अजय गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ दूध की बर्फी का नमूना जाँच में बाह्य पदार्थ युक्त पाया गया है।
- दिनांक 12.12.2023 को ढाईघाट रोड, टिलिया (पुराना नखासा) कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित मुस्तेजाब अली पुत्र इसरार अली के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ भैंस का दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 12.12.2023 को गांजा भांग गली, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित राजीव कुमार पुत्र स्व0 बुध्दसेन के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 13.12.2023 को चाचूपुर, जटपुरा, फर्रूखाबाद, जनपद फर्रूखाबाद पर रामकुमार पुत्र राजकिशोर दूध फेरी विक्रेता से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 16.01.2024 को गणेश प्रसाद स्ट्रीट, लिन्जीगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित विशाल गुप्ता उर्फ राजू पुत्र सुरेश चन्द्र गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स ओम सांई ट्रेडर्स से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक व विनियमों का उल्लंघन पाया गया है।
- दिनांक 20.01.2024 को रतनपुर पमारान, तहसील अमृतपुर, जनपद फर्रूखाबाद स्थित प्रदीप कुमार पुत्र रूम सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक, असुरक्षित व विनियमों का उल्लंघन पाया गया है।
- दिनांक 26.09.2023 को 5/170, नितगंजा साउथ, जनपद फर्रूखाबाद स्थित उमेश चन्द्र गुप्ता पुत्र राधेश्याम गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स राधेश्याम सेल्स काॅरपोरेशन से संग्रहित खाद्य पदार्थ पान मसाला (ब्राण्ड रजनीगंधा पैक्ड) का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 21.10.2023 को ट्रान्सपोर्ट चौराहा, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित आसिफ पुत्र मुवीन के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dates (Brand-sainshah King of Juicy Dates) packed का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 07.11.2023 को घसिया चिलौली, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित जय किशन गुप्ता पुत्र शिव शंकर लाल गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स आशा ट्रेडर्स से संग्रहित खाद्य पदार्थ MultiSource Edible oil (Brand-Arti) का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 12.12.2023 को टिलिया सलेमपुर, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अवधेश कुमार पुत्र बेचेलाल के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 12.12.2023 को गांजा भांग वाली गली, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित गौतम राजपूत पुत्र श्री इतवारी लाल के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 13.12.2023 को मदारवाड़ी, जनपद फर्रूखाबाद स्थित सुनील कुमार यादव पुत्र स्व0 माधवराम के खाद्य प्रतिष्ठान से संग्रहित खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 21.12.2023 को मोहल्ला पट्टी मदारी, सिवारा रोड, कम्पिल, जनपद फर्रूखाबाद स्थित अशोक कुमार पुत्र श्री लालाराम के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स गायत्री मेडिकल स्टोर से संग्रहित खाद्य पदार्थ Dietary Supplement (Brand-Vitoril Softgel Capsules) का नमूना जाँच में मिथ्याछाप पाया गया है।
- दिनांक 23.12.2023 को रेलवे रोड कायमगंज, निकट एल.वाई. डिग्री कालेज, कायमगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित इरशाद मंसूरी पुत्र श्री छगन मंसूरी के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स खुशबू डेयरी से संग्रहित खाद्य पदार्थ मैदा का नमूना जाँच में अधोमानक पाया गया है।
- दिनांक 16.01.2024 को गणेश प्रसाद स्ट्रीट, लिन्जीगंज, जनपद फर्रूखाबाद स्थित विशाल गुप्ता उर्फ राजू पुत्र श्री सुरेश चन्द्र गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मेसर्स ओम सांई ट्रेडर्स से संग्रहित खाद्य पदार्थ सरसों का तेल का नमूना जाँच में अधोमानक व विनियमों का उल्लंघन पाया गया है।
उक्त रिपोर्टों के आधार पर-
- सम्बन्धित खाद्य कारोबार कर्ता गण को नोटिस प्रेषित की जा चुकी है।
- असुरक्षित नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति हेतु पत्रावली आयुक्त महोदया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ की सेवा में वाद स्वीकृति हेतु प्रेषित की गयी है। तद्नुसार सक्षम न्यायालय मा0 अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (प्रथम), फर्रूखाबाद महोदय की कोर्ट में दायर किया जायेगा।
- अधोमानक अथवा विनियमों का उल्लंघन नमूनों के सम्बन्ध में वाद स्वीकृति अधोहस्ताक्षरी द्वारा दी जायेगी। तद्नुसार खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा सक्षम न्यायालय श्रीमान न्याय निर्णायक अधिकारी/अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), फर्रूखाबाद महोदय की कोर्ट में दायर किये जायेगें।