कन्नौज : डिजिटल इंडिया के तहत जिले की आशाओं को मिले स्मार्टफोन

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)
जनपद की 585 आशाओं को प्रथम चरण में डिजिटल इंडिया मुहिम के अंतर्गत टेबलेट फ़ोन आज वितरित किये गए। आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदेश स्तर पर आयोजित ऑनलाइन माध्यम से आशाओं का सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान उपस्थित आशाओं को सम्बोधित करते हुए नव वर्ष की शुभकामनाएं दी गयी। कार्यक्रम का आन लाइन सम्बोधन का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की आशाओं के संबोधन में उनको फील्ड में आने वाली परेशानियों एवं जनता को समय से सुविधाओं को उपलब्ध कराए जाने एवं आशाओं द्वारा किये जा रहे गुणवत्तापूर्ण कार्य को रियल टाइम में पोर्टल पर अपडेट कर उनके कार्यभार को कम करने हेतु स्मार्ट फोन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए प्रदेश में 80 हज़ार स्मार्ट फ़ोन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस दौरान कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्प की उपस्थिति में मुख्यमंत्री का सम्बोधन सभी द्वारा सुना गया। संबोधन के उपरांत जनपद की कुल 1457 आशाओं में से 585 आशाओं हेतु आये स्मार्ट फोन में से मौके पर चयनित 30 आशाओं को स्मार्टफोन वितरित किये गए। जिलाधिकारी ने बताया कि यह स्मार्टफोन आप सभी को फील्ड में आने वाली परेशानियों एवं कार्य प्रबंधंन को सुधारने के उद्देश्य से दिए जा रहे हैं, जिसके लिए आप सभी हेतु शीघ्र प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस स्मार्टफोन में अन्य सभी एप प्रतिबंधित होंगी, जिससे इसका उपयोग कोई अन्य किसी अन्य प्रयोजन से नही कर पायेगा। मौके पर कन्नौज विकास खंड के अंतर्गत श्रीमती शीलू, सुमन, मंजू देवी, जमुना देवी, संध्या, आरती, स्नेह लता, रीमा कटियार, सरिता, रश्मि, सुषमा कटियार, मीरा, मृदुला दुबे, ताहिरा, पूनम, मिथिलेश पाल, उषा देवी, सुनीता, संजू, जावेदा, लाल बेटी, शशि यादव, सरस्वती, लक्ष्मी, मंजू देवी, अनिल कुमारी, सीनू पाठक, शिव कुमारी, प्रीति एवं सरोजिनी को स्मार्टफोन वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विनोद कुमार, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्प श्री, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दीपक राय सहित अन्य संबंधित चिकित्सक व आशाएं उपस्थित रहीं। 

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *