दो पक्षों में जमकर चले ईंट पत्थर लाठी डंडे, 14 घायल

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो)  जनपद के राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव खानपुर में होली पर आखत डालकर वापस आ रही महिलाओं पर ग्रामीण व महिलाओं दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर लाठी डंडे चले, जिसमें 14 लोग घायल हो गए। मौके पर भारी पुलिस बल ने पहुंचकर आखत डलवाए। जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
ईश्वर दयाल पुत्र तुलाराम, प्रवीण पुत्र रामवीर, मोहित पुत्र रामकिशोर, सुनील पुत्र दिवारी लाल, रामेश्वर पुत्र विशाल, धरा सिंह पुत्र राम प्रकाश ने बताया कि आंखत डालकर गांव आ रहे थे। गांव के ही अनूप पुत्र सतीश, अनुज पुत्र मूलचंद, रूप सिंह पुत्र पाल बहादुर लगभग दोनों पक्षों से दो दर्जन से ज्यादा ग्रामीण महिलाएं एकत्रित हो गए। दोनों पक्षों में मामूली बात को लेकर बातचीत के दौरान गाली गलौज हुआ जिसके बाद दोनों पक्षों से ईंट पत्थर लाठी डंडे जमकर चले। रीना पत्नी प्रदीप, कल्पना पुत्री शोभारण, काजल पत्नी पंकज, रितिका पुत्री जगबीर आदि महिलाएं घायल हुई। वहीं सोवरन के दरवाजे पर एक पडिया बंधी हुई थी जिसकी ईट पत्थर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं विनोद पुत्र शोभारण निवासी खानपुर ने थाने में तहरीर दी जिसमें बताया कि वह आखत डालकर रास्ते में आ रहे थे कि गांव के ही अनूप पुत्र सतीश आदि ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष अनूप पुत्र सतीश ने आरोप लगाया कि महिलाओं को लेकर होली पर आखत डालने जा रहे थे तभी गाली गलौज होने लगा। दोनों पक्षों में जमकर ईटा पत्थर चले वहीं ग्रामीण महिलाओं पर मकानो की छत से भी ईंटें पत्थर चले, जिससे 14 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने नौ ग्रामीणों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *