लोकसभा चुनाव : केन्द्र की सत्ता में आते ही देश के युवाओं के लिए लाएंगे रोजगार क्रांति : राहुल गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 की बिसात बिछ चुकी है। सभी पार्टियां जनता का विश्वास पाने के लिए आपने अपने दांव चलने से पीछे नहीं हट रहीं हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने भी एक्स पर ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर रोजगार के लिए निशाना साधा है। राहुल ने कहा अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो वो सभी खाली पड़े सरकारी पदों को भरेंगे और पेपर लीक जैसी समस्याओं के लिए भी एक सख्त कानून बनायेंगे।
राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा
अपने पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा, नरेंद्र मोदी जी, क्या आपके पास रोजगार के लिये कोई योजना थी भी? यही सवाल आज हर युवा की जुबान पर है। गली-गली, गांव गांव भाजपा वालों से पूछा जा रहा है – आखिर हर साल 2 करोड़ नौकरी देने का झूठ क्यों बोला गया था? कांग्रेस ने युवा न्याय के तहत रोजगार क्रांति का संकल्प लिया है।
उन्होंने आगे लिखा, हमारी गारंटी है कि हम सरकार में आते ही, 30 लाख सरकारी पदों को भरेंगे। हर शिक्षित युवा को ‘पहली नौकरी पक्की’ योजना के तहत 1 लाख रुपया सालाना की नौकरी देंगे। कानून बना कर पेपर लीक से मुक्ति दिलाएंगे। यह वक्त दो विचारधाराओं की नीतियों के फर्क को पहचानने का है। कांग्रेस युवाओं का भविष्य बनाना चाहती है और भाजपा उन्हें भटकाना। भ्रम का जाल तोड़ कर युवाओं को अपने ही हाथों अपनी तकदीर बदलनी होगी। देश में ‘रोजगार क्रांति’ लानी होगी।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *