कन्नौज : सहायक निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक में डीएम ने दिए कई टिप्स

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में तहसील सभागार कन्नौज, तिर्वा, छिबरामऊ में उपजिलाधिकारियों एंव अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।

 बैठक के दौरान उपजिलाधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मतदान केन्द्र अपने-अपने विधानसभा के मतदान केन्द्रों का रूट प्लान तैयार कर ले, जी0टी0 रोड चैडीकरण के बाद कई रूटों में बदलाव हुआ है, इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाऐं, जिससे कि पोलिंग पार्टियों के वाहनों को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो। उन्होनें कहा कि पोलिंग पाटिर्याें को मतदान केन्द्रों पर सुरक्षित पहुॅचाने हेतु अभी से ही एक कार्ययोजना तैयार कर उस पर अमल किया जाये। सुरक्षित रास्तों से ही वाहनों को भेजा जाए। उन्होनें अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/पंचायतों को निर्देश देते हुये कहा कि पालिका के अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों पर साज-सज्जा की व्यवस्था तथा व्हील चेयर की भी व्यवस्था करायी जाए। कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर घनी छाया, रैम्प फर्नीचर, विद्युत, शुद्ध पेयजल, आदि की व्यवस्था भी कराना सुनिश्चित करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि नवीन मण्डी समिति छिबरामऊ, नवीन मण्डी समिति कन्नौज व डी0एन0 इण्टर कालेज तिर्वा से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया जायेगा। कहा कि परिसर में विद्युत, पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई व्यवस्था, वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पूर्ण कर ली जाये, जिससे कि किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें। उन्होनें निर्देश दिये कि मतदाता पर्ची का शत-प्रतिशत वितरण कराया जाये। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए।

बैठक में उपजिलाधिकारी कन्नौज, तिर्वा, छिबरामऊ, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, तहसीलदार कन्नौज, तिर्वा, छिबरामऊ, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, सहित आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Check Also

यूपी के बरेली में 9 साल से सरकारी नौकरी कर रही पाकिस्तानी महिला फरार : पुलिस की तलाश जारी

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो)। पाकिस्तान से संबंधित एक महिला शुमायला खान, जो बरेली में पिछले 9 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *