कन्नौज : लगातार अपमान का दंश झेल रहे कन्नौज ने जमकर निकाली भड़ास

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते कई वर्षों से सांसद सुब्रत पाठक द्वारा लगातार अपमान का दंश झेल रहे कन्नौज ने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के पहुँचते ही दिल खोलकर भड़ास निकाली। तमाम रूठे जहाँ एक मंच पर अपने नेता के साथ दिखे वहीं जिले के प्रमुख उद्योगपति मनोज दीक्षित ने तन, मन, धन से चुनाव लड़ाने का ऐलान कर जनेऊ की कसम खा जीवन भर साथ देने का वायदा किया। कहा कि वह ब्राह्मण समाज के लोगों को लेकर लखनऊ गए तो दूसरे ही दिन उनके घर छापा मारा गया। उनके माता पिता को गाली दी गईं, उन्हें भूमाफिया बताया गया। मंच से बोले, वोट इतने पड़ेंगे सांसद तुम्हारी जमानत नहीं बचेगी। विधूना की विधायक रेखा वर्मा ने सुब्रत पाठक को ललकारते हुए कहा कि हमे अपने समाज के अपमान का बदला लेना है, हम भूलेंगे नहीं कि सांसद ने लोधी समाज को बिकाऊ बताया।

समाजवादी पार्टी में मंगलवार वरिष्ठ लोधी नेता रामशंकर लोधी ने पार्टी की सदस्यता ली। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव उनके घर गए, जहाँ लोधी

समाज ने बड़ी संख्या में उन पर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और उन्हें पूरी दमदारी से चुनाव लड़ाने की बात कही।

कन्नौज से तीन बार सांसद रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता छोटे सिंह ने गर्जना करते हुए कहा कि अखिलेश प्रदेश संभाले वह फर्रुखाबाद और कन्नौज दोनों संभाल लेंगे। मंच तक पहुँचने के दौरान अखिलेश यादव कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया। 51 किलो की माला पहनाई। इस दौरान पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष कलीम खाँ, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ममता कनौजिया, दरोगा कटियार, दमयंती कटियार, बडअन तिवारी, सुनील दिवाकर, सर्वेश गौतम, उमेश पाल, राजेन्द्र यादव, बंटी शर्मा, अखिलेश कटियार, अनिल कटियार, कुक्कू चौहान सहित भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

समाजवादी पार्टी के मंगलवार हुए कार्यकर्ता सम्मेलन में भारी भीड़ उमड़ी देख अखिलेश यादव आत्मविश्वास से लवरेज दिखे। सबसे ज्यादा खास बात यह देखने को मिली कि जो नेता, और कार्यकर्ता उनसे नाराज बताए जा रहे थे वह बिना मनाए ही अपने नेता की सभा को सफल बनाने में जुटे दिखे। कन्नौज बाईपास पर पूरे दिन भारी भीड़ का नजारा कई बार जाम कारण भी बना।

सपा मुखिया ने कहा कि सैफई की तर्ज पर सरकार आने पर कन्नौज का विकास कराया जाएगा। यहाँ विश्व स्तरीय यूनिवर्सिटी बनाएंगे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार सांड नहीं पकड़ पा रही, तो विकास क्या करेगी। बीजेपी वाले परिवारवाद की खिलाफत महज दिखावे में करते हैं। 

अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि महज 22 महीनों में समाजवादियों की सरकार ने देश का सबसे लंबा आगरा एक्सप्रेस वे बनाकर उस पर सुखोई और मेराज लडाकू विमान दौड़ा दिये। यह अपनी बनाई सड़कों पर सही वाहन तक नहीं दौड़ा पा रहे। अग्निवीर व्यवस्था ठीक नहीं, नेता जी ने रक्षामंत्री रहते हुए फौज के लिए हमेशा हितकर काम किए। शहीदों के पार्थिव शरीर को पूरे सम्मान के साथ घर लाने की व्यवस्था नेता जी की देन है। यह कौन नहीं जानता, जब दिल्ली की सत्ता में आएंगे तो अग्निवीर व्यवस्था खत्म कर स्थाई नौकरी देने का काम करेंगे।

 अखिलेश यादव ने यहाँ ऐलान किया कि सपेरे समाज के लिए वह अलग से शहर बसाएंगे। पूर्व में भी उनकी तैयारी थी लेकिन तब तक सरकार चली गयी लेकिन सपेरा समाज उनसे गहरा नाता रखता है, यह भलीभांति जानते हैं और वह अपना दायित्व वो कभी नही भूलते। उन्होंने ऐलान किया कि सरकार बनते ही वो कन्नौज में विश्वस्तरीय स्टेडियम, एक राष्ट्रीय विश्वविद्यालय और तालग्राम में विधि विज्ञान प्रयोगशाला के पास शानदार सपेरा सिटी का निर्माण कराएंगे।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *