आतिशी ने केजरीवाल के स्वास्थय को लेकर जताई चिंता

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) देश की राजधानी दिल्ली की राजनीति इन दिनों गरम है। चुनावी माहौल के बीच शराब घोटाले को लेकर माहौल और भी उबाल पर है। इन सबके बीच, दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना के एक दावे ने खलबली मचा दी है। आतिशी ने अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल डायबिटीज से ग्रसित हैं, ऐसे में जेल में उनके स्वास्थ्य को लेकर खतरा है। दूसरी तरफ, इस मसले पर तिहाड़ जेल प्रशासन ने भी बड़ा बयान दिया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बिल्कुल ठीक हैं। उनका शुगर लेवल नियंत्रण में है और बीपी भी कंट्रोल में है। साथ ही उनका वजन भी उतना ही है, जितना जेल आने के दौरान था।
आतिशी की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठाने के बाद इस मामले ने तूल पकड़ लिया है। तिहाड़ जेल प्रशासन ने सीएम केजरीवाल के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखने की बात कही है। साथ ही उनका मेडिकल चेकअप भी कराया गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जब अरविंद केजरीवाल कारागार पहुंचे थे तब उनका वजन 65 किलोग्राम था और अभी भी उनका वजन 65 किलो ही है। वहीं, केजरीवाल का जेल में शुगर और वीपी भी चेक किया गया। शुगर लेवल 140 है, जबकि बीपी 116/80 है। इस तरह दोनों हेल्थ इंडीकेटर्स सामान्य हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने चैंकाने वाला दावा किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल को झूठे केस में जेल में डाल दिया गया है। इससे केजरीवाल के स्वास्थ पर खतरा मंडरा रहा है। आतिशी ने दावा किया था सीएम केजरीवाल का वजन गिरता जा रहा है। वह गंभीर डायबिटीज से ग्रसित हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि पूरा देश यह देख रहा है। अगर हिरासत में उनके स्वास्थ को कुछ हुआ तो देश और भगवान माफ नहीं करेगा। आतिशी ने तिहाड़ जेल प्रशासन पर भी संदेह जताया है। आतिशी ने कहा कि उनको कोई यह बता दे कि 12 दिन में केजरीवाल का 4.5 किलो वजन कम होना कितना गंभीर है।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *