फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे प्रभावी अभियान को सफल बनाते हुए आज थाना फर्रुखाबाद पुलिस ने आज आठ वारटियों को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बतादें कि आज थाना फर्रुखाबाद पुलिस ने आठ वारटियों घुमना बाजार निवासी मोहम्मद कामिल,सदवाड़ा निवासी रीतेश,चीनीग्राम निवासी अनिल कुमार गुप्ता,बागरुस्तम निवासी कौशल किशोर,सिंधी कॉलोनी निवासी देवेन्द्र कुमार,दरीबा पश्चिम निवासी दिलीप कुमार,अंगूरीबाग निवासी सुखवासी एंव जंगबाज खां निवासी इन्तिजार अली को गिरफ्तार किया है।
