कांग्रेस नहीं चाहती देश की समस्याओं का समाधान हो : सीएम योगी

नई दिल्ली।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) राजस्थान के भरतपुर में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि देश की समस्याओं का समाधान हो क्योंकि कांग्रेस खुद अपने आप में एक समस्या है। सीएम योगी रविवार को भरतपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रामस्वरूप कोली के समर्थन में वैर भुसावर विधानसभा क्षेत्र के हलैना में आयोजित जनसभा में कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा गरीबी के नाम पर राजनीति की है। देश के विकास में कांग्रेस का कोई सहयोग नहीं रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन में कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त की गई, पत्थरबाजी समाप्त हुई अब भारत की सीमाओं के अंदर आतंकवाद को प्रश्रय नहीं मिल पाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने चैधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया है, इससे किसानों का सम्मान बढ़ा है, यह गरीबों और मजदूरों का सम्मान है। अयोध्या में राम मंदिर का जिक्र करते हुए सीएम योगी कहा कि राम मंदिर का निर्माण श्री मोदी ने करवाया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या कांग्रेस वाले कभी राम मंदिर का निर्माण करवा पाते? उन्होंने कांग्रेस को धर्म विरोधी बताते कहा कि भरतपुर ब्रज मंडल का भाग है। मथुरा है, वृंदावन है, बरसाना है, गोकुल है, लेकिन कांग्रेस ने यह कह कि राम और श्रीकृष्ण हुए हीं नहीं हमारे आराध्यों का बहुत बड़ा अपमान किया है। कांग्रेस के लोग हमारे इतिहास और विरासत पर ही प्रश्न खड़ा करने का प्रयास करते है।

Check Also

प्रयागराज में आंदोलित छात्रों को मेरा पूर्ण समर्थन : अखिलेश यादव

प्रयागराज। (आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी में प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *